जोधपुर न्यूज: गुजरात और राजस्थान में रेप मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 86 वर्षीय आसाराम को एक बार फिर अदालत से राहत मिल गई है। राजस्थान हाईकोर्ट ने 8 अगस्त को दायर उसकी अपील पर सुनवाई करते हुए अंतरिम जमानत की अवधि 29 अगस्त तक बढ़ा दी।
सुनवाई के दौरान आसाराम के वकील निशांत बोड़ा ने हाल की मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष पेश कीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आसाराम की सेहत नाजुक है और वह वर्तमान में इंदौर के जूपिटर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है।
इससे पहले गुजरात हाईकोर्ट भी, गंभीर स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए, उसकी अंतरिम जमानत 29 अगस्त तक बढ़ा चुका है।
गुजरात हाईकोर्ट के आदेश में यह भी उल्लेख किया गया था कि आसाराम का ‘ट्रोपोनिन लेवल’ सामान्य से काफी अधिक है, जो हृदय से जुड़ी गंभीर समस्या का संकेत है। इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार, उसकी स्थिति फिलहाल क्रिटिकल बनी हुई है।
जोधपुर रेप केस में सजा काट रहा आसाराम गुरु पूर्णिमा पर बाहर रहेगा