जोधपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने फेस्टिवल सीजन को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है। विभाग की टीमें लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में खाद्य सामग्री की जांच कर रही हैं, ताकि बाजार में मिलावटी और हानिकारक खाद्य उत्पादों की बिक्री को रोका जा सके।
खाद्य सामग्री की सैंपलिंग जारी-
विभाग की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों — जैसे हैवी इंडस्ट्रियल एरिया और ITI चौराहा — में पनीर के सैंपल लिए गए। सभी सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी की सख्त चेतावनी-
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई दुकानदार मिलावटी या अस्वच्छ खाद्य सामग्री बेचते पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फूड इंस्पेक्टरों को विशेष निर्देश-
फूड इंस्पेक्टर प्रवीण चौधरी ने जानकारी दी कि विभाग मिठाई, दूध, दही, घी और पनीर जैसे उत्पादों की गुणवत्ता जांच रहा है। यह अभियान आगामी 8 अगस्त तक चलाया जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
स्वस्थ त्योहारों की पहल
स्वास्थ्य विभाग का मुख्य उद्देश्य है कि आमजन को त्योहारों के दौरान शुद्ध, स्वच्छ और सुरक्षित खाद्य सामग्री मिले। इसके लिए विभाग की तीन टीमें लगातार सैंपलिंग और निरीक्षण में जुटी हुई हैं।
जोधपुर: महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरि ने कहा- जिनका भाई नहीं, वे हनुमानजी को बांधें राखी