जोधपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त की तस्करी के आरोप में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस की नाकाबंदी देखकर कार को मोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया।
रावर गांव में पकड़ी गई तस्करी की कार-
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना कापरड़ा पुलिस टीम ने रावर फांटा क्षेत्र में नाकाबंदी की थी। नाकाबंदी के दौरान बिलाड़ा की तरफ से आ रही एक स्विफ्ट कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने नाकाबंदी देखकर वाहन को मोड़कर भागने का प्रयास किया।
29.530 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त-
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए कार का पीछा किया और रावर गांव में उसे रोक लिया। तलाशी के दौरान कार से 29.530 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वाहन सवार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी कौन हैं?
1. अशोक उर्फ लादेन पुत्र मांगीलाल विश्नोई, निवासी रावण की ढाणी, कापरड़ा
2. लेखराज पुत्र जोगाराम विश्नोई, निवासी लांबा, थाना बिलाड़ा
जांच जारी, तस्करी नेटवर्क खंगाल रही पुलिस-
फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि डोडा पोस्त की यह खेप कहां से लाई गई थी और कहां सप्लाई होनी थी। पुलिस इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में भी जुटी है।
जोधपुर न्यूज़: सास के निधन पर हरिद्वार गया परिवार, पीछे से चोरों ने लूटा घर
जोधपुर के काजरी में किसान सम्मेलन, शेखावत ने बताया खेती को आत्मनिर्भर बनाने का विज़न



[…] जोधपुर में नाकाबंदी देख भागे तस्कर, पी… […]