Wednesday, September 17, 2025
Homeक्राइमजोधपुर में 20 दिन की नौकरी, 40 मिनट में 55 लाख की...

जोधपुर में 20 दिन की नौकरी, 40 मिनट में 55 लाख की चोरी

जोधपुर के पॉश इलाके आदर्श सोसाइटी में काम करने वाले घरेलू नौकर ने भरोसे का फायदा उठाते हुए लाखों की चोरी कर डाली। महज़ 20 दिन पहले नौकरी पर रखा गया नौकर कीमती गहनों, घड़ियों और नकदी के साथ रफूचक्कर हो गया।

परिवार के बाहर जाते ही 40 मिनट में उड़ाए गहने-नकदी

शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र की आदर्श सोसाइटी में रहने वाले परिवार ने 19 जुलाई को एक घरेलू नौकर को काम पर रखा था। रविवार रात परिवार के सदस्य एक समारोह में शामिल होने और डिनर के लिए बाहर गए थे। रात करीब 11.00 बजे घर से निकलते समय नौकर को बताया गया कि वे थोड़ी देर में लौट आएंगे।

20 दिन पहले रखा नौकर, भरोसा तोड़कर हुआ फरार

इसी बीच, नौकर ने अपने साथियों की मदद से घर की पहली मंजिल में रखे 40 तोला सोने-चांदी के जेवर, महंगी घड़ियां और करीब 15 लाख रुपये नकद चुरा लिए। सिर्फ 40 मिनट में वारदात पूरी कर नौकर और उसके साथी फरार हो गए। जब परिवार लौटा तो घर का दरवाज़ा खुला मिला और कीमती सामान गायब था।

सूचना मिलते ही देर रात शास्त्रीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुँची। सोमवार सुबह एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। आसपास के मकानों में काम करने वाले अन्य नौकरों से पूछताछ की जा रही है

और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, चोरी गए सामान की सटीक कीमत पीड़ित परिवार की रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगी।

जोधपुर में आटा-साटा विवाद के बीच ससुराल वालो पर फायरिंग, सास घायल

जोधपुर न्यूज: गंभीर हालत में आसाराम, हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत 29 अगस्त तक बढ़ाई

जयपुर में लगातार बढ़ती बम धमकियों के बीच सीएमओ को दी गई जानलेवा धमकी, आरोपी गिरफ्तार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!