Wednesday, September 17, 2025
Homeराजस्थानझुंझुनूं के किसानों के लिए खुशी का दिन, मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री...

झुंझुनूं के किसानों के लिए खुशी का दिन, मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री करेंगे फसल बीमा वितरण

झुंझुनूं में 11 अगस्त को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान झुंझुनूं का दौरा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत जिले के 30 हजार किसानों को फसल बीमा का क्लेम वितरित किया जाएगा। प्रशासन इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी में लगा हुआ है।

कार्यक्रम स्थल: हवाई पट्टी पर आयोजित संभावित कार्यक्रम-

अभी तक कार्यक्रम के लिए अंतिम स्थल तय नहीं हुआ है, लेकिन मुख्य रूप से हवाई पट्टी को आयोजन स्थल के रूप में प्रस्तावित किया गया है। शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने हवाई पट्टी पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एडीएम अजय कुमार आर्य और एएसपी देवेंद्र सिंह ने टेंट, डोम, कुर्सियों, पंखों, कूलरों, स्टेज, वीडियो वॉल, एलईडी, साउंड सिस्टम और बिजली की सुविधाओं की रूपरेखा तैयार की है।

किसानों के लिए पूरी सुविधाएं सुनिश्चित-

इस बड़े आयोजन में लगभग 30 हजार किसानों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। जिला प्रशासन ने विभिन्न विभागों के साथ मिलकर किसानों के चयन, उन्हें कार्यक्रम स्थल तक लाने-ले जाने की व्यवस्था और बैठने की पूरी सुविधा सुनिश्चित की है। किसानों के लिए पीने का पानी, कूलर-पंखे लगाए जाएंगे ताकि गर्मी से बचाव हो सके। ग्रामीण इलाकों से किसानों को बसों के माध्यम से कार्यक्रम स्थल तक लाने ले जाने की व्यवस्था की जा रही है।

सुरक्षा और यातायात प्रबंधन भी कड़ा-

मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी हुई है। ताकि कार्यक्रम पूरी शांति एवं सुरक्षा के साथ संपन्न हो सके।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों को मिलेगा मजबूती का सहारा-

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए विशेष मददगार साबित हो रही है। प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस बार झुंझुनूं के हजारों किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और वे आगामी फसल के लिए बेहतर तैयारी कर सकेंगे।

झुंझुनूं के गांव में 25 कुत्तों की बेरहमी से हत्या, केस दर्ज

झुंझुनूं में बिजली विभाग के खिलाफ जनआक्रोश, स्मार्ट मीटर और निजीकरण के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!