Wednesday, October 8, 2025
Homeक्राइमझुंझुनूं में बुहाना शराब गोदाम हमले का फरार आरोपी गिरफ्तार, लूट और...

झुंझुनूं में बुहाना शराब गोदाम हमले का फरार आरोपी गिरफ्तार, लूट और गंभीर मारपीट का खुलासा

झुंझुनूं में बुहाना थाना क्षेत्र के घसेड़ा गांव में शराब गोदाम पर हुए हिंसक हमले और लूट के मामले में पुलिस ने एक और फरार आरोपी विकास यादव को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इससे पहले इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

हिंसक वारदात का विवरण-

जानकारी के अनुसार, 7 जुलाई की शाम विजय प्रकाश, निवासी घसेड़ा अपने पार्टनर धर्मेंद्र नेहरा और गोदाम के सेल्समैन मंदरूप व दीपक के साथ शराब की गिनती कर रहे थे। इसी दौरान अचानक 7-8 लोग कैम्पर गाड़ी में आ धमके। आरोपियों के हाथों में लाठियां थीं। उन्होंने गोदाम का दरवाजा तोड़कर भीतर घुसते ही धर्मेंद्र नेहरा पर हमला किया।

धर्मेंद्र के हाथ और सिर पर मारपीट की गई, जिससे उसका एक हाथ टूट गया। इसके बाद उसे गोदाम से बाहर खींचकर पीटा गया। जब धर्मेंद्र भागने की कोशिश कर रहा था, तो उसे कैम्पर से टक्कर मारकर गिरा दिया गया और उसके गले से सोने की चैन तथा 35 हजार रुपये लूट लिए गए।

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी-

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत और थानाधिकारी बुहाना नोपाराम भाकर के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, साक्ष्य जुटाए और सीसीटीवी फुटेज खंगाली।

अनुसंधान के दौरान 27 जुलाई को आरोपियों विनोद उर्फ डॉन (पाथरौली) और अमित कुमार मेघवाल (भालोठ) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसके बाद फरार चल रहे विकास यादव,निवासी घसेड़ा को दबोच लिया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।

झुंझुनूं के किसानों के लिए खुशी का दिन, मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री करेंगे फसल बीमा वितरण

झुंझुनूं के गांव में 25 कुत्तों की बेरहमी से हत्या, केस दर्ज

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!