डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने गुजरात सीमा से सटे रतनपुर बॉर्डर पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध शराब से भरे एक ट्रक को जब्त किया है। इस ट्रक में खासतौर पर तैयार किए गए गुप्त चैम्बर में शराब के 386 कार्टन छिपाकर रखे गए थे।
थानाधिकारी कैलाश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देश में जिलेभर में ‘ऑपरेशन स्वच्छता’ चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस को देर रात मुखबिर से अवैध शराब तस्करी की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर रतनपुर बॉर्डर पर सघन नाकाबंदी की गई।
नाकाबंदी के दौरान उदयपुर की ओर से आ रहे एक संदिग्ध ट्रक को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें एक विशेष रूप से निर्मित गुप्त चैम्बर पाया गया। इस चैम्बर में विभिन्न ब्रांड की 386 पेटियां अवैध शराब भरी हुई थीं। पुलिस ने ट्रक और शराब को जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरियाणा निवासी वीर सिंह पुत्र सूरजभान सैनी और वीरेंद्र पुत्र दलबीर सिंह चमार के रूप में हुई है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था।
डूंगरपुर में ऑपरेशन स्वच्छता की सफलता, एम्बुलेंस से 24 कार्टन शराब जब्त