डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन अंजाम दिया है। पुलिस ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर एक कंटेनर से लगभग 50 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब बरामद की है। यह शराब गुजरात तस्करी के लिए लाई जा रही थी। तस्करी के आरोप में कंटेनर के ड्राइवर लिसमन राम चारण को गिरफ्तार किया गया है।
ऑपरेशन स्वच्छता के तहत की गई कार्रवाई-
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि आवेश शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन स्वच्छता’ के तहत यह कार्यवाही हुई है। पुलिस को रतनपुर बॉर्डर पर अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली थी।
जिसके बाद बिछीवाड़ा थाना प्रभारी कैलाश सोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाकाबंदी की। उदयपुर की ओर से आ रही गाड़ियों की जांच के दौरान एक कंटेनर को रोककर तलाशी ली गई।
मोटर पार्ट्स की आड़ में छुपाई गई शराब-
तलाशी के दौरान कंटेनर में मोटर पार्ट्स के नाम पर 439 पेटी अवैध शराब मिली।जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 50 लाख रुपए है। ड्राइवर के पास शराब से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं थे।
पुलिस ने तुरंत शराब से भरे कंटेनर को जब्त कर लिया और ड्राइवर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस तस्कर से यह भी जानकारी जुटा रही है कि यह शराब गुजरात के किन ठिकानों पर पहुंचाई जानी थी।
शराब तस्करी के मामलों में वृद्धि-
ऐसे मामले पिछले कुछ समय में काफी बढ़ते जा रहे हैं। जिससे कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की जा रही है। पुलिस इस काले कारोबार पर कड़ी नजर रखे हुए है और लगातार शिकंजा कस रही है।
डूंगरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रक में छिपाई गई 25 लाख की अवैध शराब जब्त