Wednesday, September 17, 2025
Homeराजस्थानडूंगरपुर में रक्षाबंधन के दिन बोलेरो की टक्कर से परिवार पर मंडरा...

डूंगरपुर में रक्षाबंधन के दिन बोलेरो की टक्कर से परिवार पर मंडरा गया मातम, पिता-पुत्र समेत 3 की दर्दनाक मौत

राखी बांधकर लौट रही बाइक को बोलेरो ने टक्कर मारी, 3 की मौत और 3 घायल।

डूंगरपुर के सदर थाना क्षेत्र में रक्षाबंधन के दिन एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक ही परिवार के पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की जान चली गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा उदयपुर रोड पर देवल गांव के पास हुआ। जब तेज रफ्तार बोलेरो ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।

राखी बांधकर लौट रहे थे घर-

पुलिस के अनुसार देवल घोघरा फला निवासी सुनील घोघरा , उनकी पत्नी कमला, बेटे श्रवण और जिगर अपने रिश्तेदारों से राखी बंधवाकर लौट रहे थे।

उनके साथ रोहनवाड़ा गांव निवासी मुन्ना, पत्नी हितेश अहारी और बेटा निशांत भी थे। सभी छह लोग एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी।

मौके पर ही तीन की मौत, तीन अस्पताल में भर्ती-

हादसे में सुनील घोघरा, उनका बेटा श्रवण और निशांत की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल कमला, मुन्ना और जिगर को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां जिगर की नाजुक हालत देखते हुए उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया। बाकी दोनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, बोलेरो को लगाई आग-

दुर्घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। गुस्साए लोगों ने बोलेरो को आग के हवाले कर दिया, जिससे वाहन से तेज लपटें और धुआं उठने लगा। मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति को काबू में किया।

खुशियों के दिन में छाया मातम-

कमला और मुन्ना, दोनों बहनें, अपने पीहर (पाल पादर गांव) में रक्षाबंधन का त्योहार मनाने गई थीं। जीजा और भांजों की मौत व दोनों बहनों के घायल होने की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मायके से परिजन तुरंत घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे।

डूंगरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रक में छिपाई गई 25 लाख की अवैध शराब जब्त

डूंगरपुर में ऑपरेशन स्वच्छता की सफलता, एम्बुलेंस से 24 कार्टन शराब जब्त

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!