दिल्ली के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में एक महिला सांसद से चेन लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद आर. सुधा के साथ यह घटना 4 अगस्त की सुबह उस समय घटी, जब वे मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी की गई चेन भी बरामद कर ली गई है।
मॉर्निंग वॉक के दौरान स्कूटी सवार ने किया था हमला
यह घटना चाणक्यपुरी क्षेत्र में तमिलनाडु भवन के पास की है जो कई विदेशी दूतावासों और राज्य प्रतिनिधि भवनों वाला अति-संवेदनशील इलाका माना जाता है। सांसद आर. सुधा सुबह लगभग 6.30 बजे के बीच DMK सांसद रजती के साथ टहल रही थीं। इसी दौरान एक व्यक्ति स्कूटी पर धीरे-धीरे उनकी ओर आया।
सांसद की शिकायत के अनुसार, आरोपी ने हेलमेट और चेहरे को पूरी तरह से ढंक रखा था। जैसे ही वह पास पहुंचा, उसने सुधा की गर्दन से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गया। इस झटके से सांसद गिर पड़ीं, जिससे उनके गले में चोटें आईं और कपड़े भी फट गए।
शोर मचाने पर वहां मौजूद पुलिस की गश्ती टीम ने मदद की और मामला दर्ज किया गया। दिल्ली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच में 24 वर्षीय सोहन रावत की पहचान हुई, जिसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
पहले से दर्ज थे 26 आपराधिक मामले
पुलिस ने उसके कब्जे से सांसद की चेन और घटना में प्रयुक्त स्कूटर बरामद किया है। पुलिस के बताया की, सोहन रावत पर पहले से 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें अधिकांश चोरी और झपटमारी से संबंधित हैं।
सांसद ने गृह मंत्री को पत्र लिखकर जताई नाराजगी
उसे हाल ही में वाहन चोरी के एक मामले में पकड़ा गया था और वह 27 जून को जमानत पर रिहा हुआ था। घटना के बाद सांसद सुधा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखते हुए अपनी चिंता जताई।
उन्होंने लिखा कि “करीब 32 ग्राम सोने की चेन लूटी गई और यह घटना मेरे लिए मानसिक रूप से बहुत झकझोर देने वाली रही।”
उन्होंने पत्र में सवाल उठाए कि जब चाणक्यपुरी जैसे संवेदनशील क्षेत्र में एक महिला सांसद सुरक्षित नहीं है तो आम महिलाएं खुद को कहां सुरक्षित महसूस करेंगी? उन्होंने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अपनी चेन की वापसी की मांग की है।
जयपुर में मिर्च पाउडर से हमला कर लूटपाट, बुजुर्ग महिला बनी शिकार
जयपुर: पूर्व सैनिकों से तिरंगा फहरवाने की पहल, राठौड़ ने सीएम को लिखा पत्र