Tuesday, October 7, 2025
Homeदेशनई दिल्ली: डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने शिक्षा मंत्री से मेवाड़ के गौरवशाली...

नई दिल्ली: डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने शिक्षा मंत्री से मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास को सही ढंग से पढ़ाने का अनुरोध किया

नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने हाल ही में मुलाकात कर एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित सामाजिक विज्ञान और इतिहास की पाठ्यपुस्तकों में शामिल गलत नक्शों और तथ्यों को हटाने की मांग की।

बच्चों को गलत इतिहास से बचाने की अपील

मुलाकात के दौरान डॉ. मेवाड़ ने बताया कि मेवाड़ की स्वतंत्रता की लड़ाई 1500 सालों से चली आ रही है और वीर महाराणा प्रताप ने मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए मुगलों के खिलाफ संघर्ष किया। उन्होंने यह भी बताया कि मेवाड़ केवल अपने क्षेत्र का ही नहीं बल्कि समूचे राजपूताना का गौरव और शान है।

इतिहास की सटीकता के लिए शिक्षा मंत्री से चर्चा

डॉ. मेवाड़ ने शिक्षा मंत्री से कहा कि बच्चों को मेवाड़ को किसी अन्य के अधीन दिखाने वाले गलत तथ्यों और नक्शों के माध्यम से उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इतिहास को हमेशा प्रमाणिक और सही संदर्भों के साथ पढ़ाया जाना चाहिए, क्योंकि यह आने वाली पीढ़ी के लिए एक महत्वपूर्ण मार्गदर्शक है।

इस अवसर पर डॉ. मेवाड़ ने शिक्षा मंत्री को मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास पर आधारित पुस्तकें भी भेंट कीं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बच्चों के पाठ्यक्रम में शामिल गलत नक्शों और तथ्यों को सही कराने और ऐतिहासिक सटीकता सुनिश्चित करने का भरोसा दिया।

जयपुर: बारिश तो दूर…उड़ान भरते ही नीचे गिरा ड्रोन; कंपनी बोली- भीड़ से बाधित हुआ मिशन

जयपुर में खाटूश्यामजी दर्शन के बाद चार युवाओं ने टैक्सी लूट की वारदात को अंजाम दिया

जयपुर में होटल में मुलाकात बनी खौफनाक, दोस्त ने किया रेप

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!