नागौर में नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक के दौरान हुए विवाद और पार्षद नवरत्न बोथरा पर काली स्याही फेंकने की घटना को लेकर आज जैन समाज ने आक्रोश जताते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। समाज के प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि नगर परिषद की बैठक, जो शहर के विकास कार्यों के लिए आयोजित की गई थी, उसमें सभापति मीतू बोथरा और पार्षद एडवोकेट नवरत्न बोथरा पर ज्वलनशील काली स्याही फेंकने जैसी निंदनीय और आपत्तिजनक हरकत की गई। यह न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है, बल्कि एक खतरनाक उदाहरण भी पेश करता है।
जैन समाज ने प्रशासन से मांग की कि इस पूरे घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही सभापति मीतू बोथरा और पार्षद नवरत्न बोथरा की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
प्रदर्शनकारियों ने विशेष रूप से पार्षद भरत टांक पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि उनकी हरकत ने पूरे सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई है।
जैन समाज ने इस घटना की निष्पक्ष जांच के लिए एक स्वतंत्र जांच समिति गठित करने की भी मांग की, ताकि पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच की जा सके और सच्चाई सामने आ सके।
इस प्रदर्शन के दौरान जैन समाज के अनेक वरिष्ठजन, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा शामिल रहे, जिन्होंने नारेबाजी करते हुए दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग दोहराई।
नागौर नगर परिषद में हंगामा, विकास कार्यों को लेकर भिड़े पार्षद, स्याही फेंकने तक पहुँचा मामला
नागौर जिला जेल में मेटल डिटेक्टर से गहन चेकिंग, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त



[…] नागौर में नगर परिषद बैठक में काली स्या… […]