Tuesday, September 16, 2025
Homeराजस्थाननागौर में सीएमएचओ ने स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया

नागौर में सीएमएचओ ने स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया

जलभराव क्षेत्रों में बीमारियों पर नियंत्रण के निर्देश

नागौर. अधिक बरसात के कारण नागौर शहर के कई हिस्सों में पानी भर जाने से मौसमी बीमारियों की आशंका को देखते हुए जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित के निर्देशानुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी ने बताया कि अधिक बारिश के बाद उपजी जलभराव की स्थिति के कारण मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिए विभागीय स्तर पर पूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। इसे लेकर शहर से गांव तक राजकीय चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को पूरी निगरानी रखते हुए आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण को लेकर टीम हेल्थ नागौर द्वारा “बीमारियों की रोकथाम, इलाज से बेहतर है” थीम को लेकर काम किया जा रहा है।

इसी के मद्देनज़र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सैनी ने शुक्रवार को नागौर शहर में बच्चा खाड़ा, अजमेरी गेट के पास स्थित नित्यानंदजी की बाड़ी क्षेत्र में लगाए गए विशेष चिकित्सा शिविर का निरीक्षण किया।

उन्होंने यहां चिकित्सा अधिकारी से बुखार के मरीजों की संख्या के बारे में पूछते हुए उनकी तत्काल मलेरिया व डेंगू की जांच करवाने के निर्देश दिए। साथ ही शिविर में दवाइयों की उपलब्धता को भी देखा तथा यहां नियुक्त पैरामेडिकल स्टाफ को जलभराव वाले क्षेत्र में एंटीलार्वल गतिविधियां करने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!