बहरोड़: कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नीमराना स्थित एक निजी स्कूल में फिजिक्स टीचर द्वारा 12वीं के छात्र की कथित पिटाई का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि मारपीट से 16 वर्षीय छात्र के बाएं कान का पर्दा फट गया, जिससे वह अब मेडिकल रूप से अनफिट हो गया है और एनडीए परीक्षा की तैयारी प्रभावित हो गई है।
शिकायत पर स्कूल और टीचर के खिलाफ केस दर्ज
छात्र के पिता की शिकायत पर नीमराना थाना पुलिस ने स्कूल और शिक्षक के खिलाफ 9 अगस्त को केस दर्ज किया है। थानाधिकारी राजेश कुमार मीना ने बताया कि छात्र का मेडिकल परीक्षण हो चुका है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, शिक्षक ने फोन पर जवाब देने से इंकार किया और स्कूल प्रबंधन से भी प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।
एनडीए की तैयारी कर रहा छात्र अब मेडिकल रूप से अनफिट
शिकायत के अनुसार, 5 अगस्त को कक्षा में सवाल का जवाब न देने पर फिजिक्स टीचर ने पहले छात्र को ‘मुर्गा’ बनाया, फिर थप्पड़ों और लात-घूंसों से पीटा। घर लौटने पर कान में तेज दर्द हुआ, डॉक्टर ने जांच में कान का पर्दा फटने की पुष्टि की।
पिता के बताया की, स्कूल के CCTV फुटेज में मारपीट स्पष्ट दिख रही है। पहले शिक्षक ने गलती मानकर माफी मांगी, लेकिन बाद में धमकी भरे लहजे में बात करने लगे।
जयपुर में लगातार बढ़ती बम धमकियों के बीच सीएमओ को दी गई जानलेवा धमकी, आरोपी गिरफ्तार
जयपुर में विवाद के चलते युवक पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती घायल
जोधपुर हाईकोर्ट परिसर में एनडीपीएस कोर्ट की छत गिरने से भारी नुकसान