बाड़मेर के बालोतरा में डीएसटी टीम और सिणधरी थाना पुलिस ने मेगा हाईवे पर होटल की आड़ में चल रहे अवैध केमिकल कारोबार का पर्दाफाश किया। कार्रवाई में अवैध केमिकल भरा एक बड़ा टैंकर, ड्रम और गाड़ियों की टंकियां जब्त की गईं। साथ ही 35 बीयर की बोतलें भी बरामद की गईं।
होटल की आड़ में अवैध कारोबार-
डीएसटी प्रभारी इमरान खान को सूचना मिली कि सिणधरी- बालोतरा मेगा हाईवे पर स्थित श्रीराम भोजनालय में होटल संचालक राणाराम,निवासी सणपा मानजी और विक्रमसिंह, निवासी टापरा, मिलकर अवैध गतिविधियां चला रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी और डीएसटी टीम ने संयुक्त दबिश दी।
ट्रकों से चोरी कर बेच रहे थे केमिकल-
छापे के दौरान होटल के पीछे बने बाड़े में ट्रकों से चोरी कर लाया गया केमिकल और बीयर बरामद हुआ। मौके से एक टैंकर, दो पिकअप गाड़ियों की टंकियां व 13 ड्रम सीज किए गए। कुल 12,435 लीटर अवैध केमिकल को जब्त कर सिणधरी थाने में बीएनएस और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार-
पुलिस ने मुख्य आरोपी राणाराम को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। कार्रवाई में एएसआई धन्नाराम, हेड कांस्टेबल मांगुसिंह, आईदानराम, कांस्टेबल उदयसिंह, नगाराम, भारूराम, उदाराम, लाभुराम और सुखदेव शामिल रहे।
पुलिस का कहना है कि इस तरह का अवैध केमिकल कारोबार न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह लोगों की जान और पर्यावरण के लिए भी गंभीर खतरा है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों में लिप्त किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बाड़मेर न्यूज़: अमीन खान की कांग्रेस में भव्य वापसी, मेवाराम जैन को नहीं मिली एंट्री