बाड़मेर के एक युवक ने अपने घर के बाहर एक साल से जमा पानी की समस्या को लेकर बड़ा कदम उठाया। युवक जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर चढ़ गया। जो विधायक प्रियंका चौधरी के घर से करीब 500 मीटर दूर स्थित है।
हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर युवक ने “इंकलाब ज़िंदाबाद” के नारे लगाते हुए प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर पानी की निकासी तुरंत नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगा।
युवक की मांगें और प्रशासन की प्रतिक्रिया-
युवक ने कलक्टर, विधायक और एसपी को मौके पर बुलाने की मांग की। राहगीरों ने युवक की स्थिति देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और चार घंटे तक समझाइश के बाद युवक ने टंकी से नीचे उतरने का निर्णय लिया।
जलजमाव से परेशान लोग, समाधान की उम्मीद-
युवक के मुताबिक उसके घर के बाहर पानी की निकासी व्यवस्था पूरी तरह से बाधित है। जिससे जलभराव की समस्या बनी हुई है। इस जलजमाव के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कतों के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी बढ़ रहे हैं। प्रशासन से तत्काल इस समस्या का समाधान करने की उम्मीद जताई जा रही है।
बाड़मेर: विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने खेजड़ी को राखी बांधकर लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प
बाड़मेर में घरेलू विवाद ने ली हिंसक शक्ल, ससुर की नाक काटकर भागा दामाद