Wednesday, September 17, 2025
Homeराजस्थानबारां: ट्रेन हादसे ने चीनी युवक की जिंदगी, पत्नी और दो बच्चों...

बारां: ट्रेन हादसे ने चीनी युवक की जिंदगी, पत्नी और दो बच्चों के जीवन में छाया सन्नाटा

बारां जिले में रक्षाबंधन के दिन हुए ट्रेन हादसे में घायल युवक ने इलाज के दौरान कोटा मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले निवासी देवेंद्र जाटव के रूप में हुई है जो जयपुर से अपने गांव लौट रहा था।

जानकारी के अनुसार, देवेंद्र जाटव जयपुर में काम करता था और रक्षाबंधन के मौके पर ट्रेन से अपने गांव शिवपुरी लौट रहा था। बारां जिले के पास सफर के दौरान वह अचानक ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद जीआरपी टीम ने उसे तुरंत बारां जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे कोटा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

परिजनों के बताया की, वे हादसे की सूचना मिलते ही 9 अगस्त को कोटा पहुंच गए थे।

इलाज के दौरान कोटा में मौत

कोटा मेडिकल कॉलेज में पिछले कुछ दिनों से देवेंद्र का इलाज चल रहा था लेकिन बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई।

पत्नी और दो बच्चों के साथ था परिवार

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम रूम में रखवाकर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया और बाद में शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।

अजमेर: दादा संग सड़क पार कर रही 2 साल की मासूम बच्ची को बाइक ने घसीटा

अलवर: मजदूर लेने गया था, लौटते समय हादसे का शिकार

अलवर में मां की डांट से नाराज़ किशोरी ने कीटनाशक खाकर तोड़ा दम

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!