बीकानेर न्यूज़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल बीकानेर पहुंचेंगे। उनके पहले खाजूवाला दौरे के बाद बीकानेर में कार्यक्रम आयोजित होना था, लेकिन अब पॉलिटेक्निक कॉलेज में होने वाला कार्यक्रम महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में स्थानांतरित कर दिया गया है।
सुबह जयपुर से रवाना होंगे और बीकानेर के नाल हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। वहां से हेलिकॉप्टर के माध्यम से खाजूवाला के कोड़ेवाला पोस्ट का दौरा करेंगे। इस दौरान वे बीएसएफ के जवानों के साथ संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम आम जनता के लिए बंद रहेगा।
मुख्यमंत्री करीब 11 से 12 बजे तक जवानों के साथ रहेंगे और उनकी ड्यूटी तथा सीमावर्ती क्षेत्रों की चुनौतियों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद, दोपहर में वे नाल गांव पहुंचेंगे और यहां से तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे।
तिरंगा यात्रा के बाद नाल से महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम जाएंगे और भारत-पाक विभाजन पर अपने विचार साझा करेंगे। कार्यक्रम के अंत में वे यूनिवर्सिटी से नाल के लिए रवाना होंगे और वहां से जयपुर लौटेंगे।
बीकानेर में डिलीवरी के 7 दिन बाद महिला की मौत, परिजनों का हंगामा