Wednesday, September 17, 2025
Homeक्राइमबीकानेर: बॉर्डर इलाके में नशे का कारोबार, बोलेरो सवार चार युवक गिरफ्तार

बीकानेर: बॉर्डर इलाके में नशे का कारोबार, बोलेरो सवार चार युवक गिरफ्तार

बीकानेर: भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे बीकानेर जिले के खाजूवाला क्षेत्र में एक बार फिर नशा तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक बोलेरो वाहन में घूम-घूमकर स्मैक की आपूर्ति कर रहे चार युवकों को दबोच लिया है। इस कार्रवाई से सीमा क्षेत्र में सक्रिय नशा तस्करों के बीच खलबली मच गई है।

सीमा के पास बोलेरो में घूमकर बेच रहे थे नशा

खाजूवाला थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बोलेरो गाड़ी में सवार चार युवकों को रोका। तलाशी के दौरान इनके पास से 9 ग्राम 31 मिलीग्राम अवैध स्मैक (चिट्टा) बरामद की गई। प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपी गाड़ी में घूमकर विभिन्न स्थानों पर स्मैक की बिक्री कर रहे थे।

थानाधिकारी सुरेंद्र प्रजापत के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई की पुष्टि खाजूवाला सर्कल अधिकारी (सीओ) अमरजीत चावला ने की। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।

4 लाख की स्मैक बरामद, बड़ी खेप का अंदेशा

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कुंडल चक 7 केएलडी निवासी विनोद नाई, 10 केएलडी निवासी गंगासिंह मजहबी सिख, रावला क्षेत्र के 10 डीओएल निवासी कमीर खान और 4 एसजेएम शेखड़ा निवासी हिम्मत अली शामिल हैं। बरामद की गई स्मैक की बाजार कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई जा रही है।

मामले की जांच अब दंतौर थाना अधिकारी जेठाराम मेघवाल को सौंपी गई है।

खाजूवाला और रावला क्षेत्र लंबे समय से नशा तस्करी के लिए बदनाम रहे हैं। हाल ही में बीएसएफ और सेना ने इन इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया था जिसमें बंकरों तक की जांच की गई थी। इन छापों के बाद से नशे का कारोबार करने वालों में भारी दहशत का माहौल है।

बीकानेर: पत्नी ने चाकू चलाया; पति की गई जान, देवर भी घायल

उदयपुर में पति से कहासुनी के बाद लगाई आग, सास और बहू दोनों जिंदा जली

उदयपुर फाइल्स’ पर बवाल के बाद रिलीज, कन्हैयालाल के बेटे बोले- अब भी न्याय अधूरा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!