बीकानेर के खाजूवाला थाना इलाके में एक नाबालिग के साथ हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पिता ने 15 साल की बेटी का 50 साल के व्यक्ति के साथ 5 लाख रुपए में निकाह कर दिया। घटना के दौरान लड़की को धमकाया गया और जबरन रस्में पूरी करवाई गईं।
बेटी को तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा गया
पीड़िता की मां ने बताया कि उसने हमेशा से बेटी का यह निकाह मना किया था। लेकिन पति और बेटा पैसे के लालच में अपने इरादे पर अड़े रहे। 6 अगस्त को पति, बेटे और कुछ अन्य लोग नाबालिग को धमकाकर जबरन अपने साथ ले गए और तीन दिन तक एक घर में बंधक बनाकर रखा।
नशीला पेय पिला कर घर लाया गया, फिर जबरन निकाह
9 अगस्त को बेटी को नशीला पेय पिलाकर घर वापस लाया गया। उसी रात, मौलवी और अन्य लोग गाड़ियों में आए और निकाह की रस्में कराने लगे। मां और बेटी ने विरोध किया, लेकिन पिता और बेटे ने कहा कि यह सौदा 5 लाख में हुआ है और निकाह करवाना ही पड़ेगा।
50 साल का व्यक्ति जबरन करने लगा शारीरिक हरकतें
निकाह के बाद 50 साल का व्यक्ति नाबालिग के साथ जबरन संबंध बनाने की कोशिश करने लगा। लड़की ने रोते हुए विरोध किया और मौका पाकर भाग कर अपनी मां के पास पहुंच गई।
पीड़िता की मां ने मामले की रिपोर्ट खाजूवाला थाने में 12 अगस्त को दर्ज करवाई। थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार प्रजापत ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पीड़िता के बयान लिए जाएंगे।
इस मामले में पॉक्सो एक्ट और बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कुल 11 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जिनमें पति, बेटा और 50 साल का व्यक्ति शामिल हैं।
राजस्थान के बाल विवाह के गंभीर आंकड़े
राजस्थान में बाल विवाह एक गंभीर सामाजिक समस्या बनी हुई है। राज्य में बाल विवाह की दर लगभग 25.4% है जो चिंताजनक स्तर को दर्शाती है। कुछ जिले इस समस्या से और अधिक प्रभावित हैं; उदाहरण के लिए, भीलवाड़ा में 41% और चित्तौड़गढ़ में 42% बाल विवाह के मामले सामने आए हैं।
बाल विवाह के परिणामस्वरूप लड़कियों की शिक्षा प्रभावित होती है उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ बढ़ती हैं और सामाजिक असमानता बनी रहती है। इस गंभीर स्थिति को सुधारने के लिए कई संगठन सक्रिय हैं। जन चेतना संस्थान और कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन जैसी संस्थाएँ बाल विवाह को रोकने के लिए काम कर रही हैं और अब तक 500 से अधिक बाल विवाहों को सफलतापूर्वक रोका जा चुका है।
बीकानेर में सोलर प्लांट विरोध प्रदर्शन, यूथ कांग्रेस पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई नेता घायल
बीकानेर में सीएम भजनलाल शर्मा ने जवानों से की बातचीत, तिरंगा यात्रा में लिया भाग
राजस्थान भर्ती परीक्षाओं में संदिग्धों की इनर वियर उतारकर होगी जांच, जानें भर्ती परीक्षा के नए नियम