Tuesday, September 16, 2025
Homeक्राइमबीकानेर में युवक ने 50 लाख का बीमा क्लेम के लिए खुद...

बीकानेर में युवक ने 50 लाख का बीमा क्लेम के लिए खुद को मृत घोषित कर फर्जी दस्तावेज बनवाए

बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने के इलाके में एक युवक ने 50 लाख रुपए का बीमा क्लेम हासिल करने के लिए खुद को मृत बता दिया। उसने श्मशान घाट से फर्जी दाह संस्कार पर्ची भी बनवाकर बैंक में जमा कर दी।

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट का खुलासा-

मामले की जांच के दौरान पता चला कि मांगीलाल ज्याणी जिंदा हैं। बैंक ने जब मृत्यु संबंधी दस्तावेजों की पुष्टि की, तो गड़बड़ी सामने आई। मांगीलाल के परिचित ने नगर निगम बीकानेर से फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवाया और बैंक में प्रस्तुत किया था।

टर्म इंश्योरेंस का क्लेम-

मांगीलाल ने 9 अगस्त 2023 को 50 लाख रुपए का टर्म लाइफ रिस्क इंश्योरेंस प्लान लिया था। जिसकी मासिक किस्त 1,221 रुपए थी। दो किश्त जमा करने के बाद 14 अक्टूबर 2023 को उसके “मृत्यु” की जानकारी दी गई। इसके बाद उसके परिचित ने क्लेम के लिए बैंक में दस्तावेज पेश किए।

जांच में मांगीलाल जिंदा पाए गए-

बैंक और इंश्योरेंस कंपनी की पड़ताल में यह खुलासा हुआ कि मांगीलाल जिंदा हैं। इसके बाद पुलिस ने मांगीलाल को गिरफ्तार कर लिया।

फर्जी प्रमाण पत्र और सहयोगियों की तलाश-

पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे जारी हुआ और इसमें किन लोगों का हाथ था। मांगीलाल के दोस्तों और अन्य सहयोगियों का पता लगाया जा रहा है, जो इस धोखाधड़ी में शामिल हो सकते हैं।

पुलिस कार्रवाई-

व्यवसायिक और कानूनी पहलू देखते हुए जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस के एसआई देवेन्द्र सोनी इस मामले की जांच कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में और लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

बीकानेर: मां को बंद किया, नाबालिग बेटी का 50 साल के शख्स से जबरन निकाह

बीकानेर में सोलर प्लांट विरोध प्रदर्शन, यूथ कांग्रेस पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई नेता घायल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!