बीकानेर में सोलर प्लांट के लिए खेजड़ी के पेड़ों की कटाई के विरोध में यूथ कांग्रेस ने कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। जब प्रदर्शनकारी कलक्ट्रेट में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे, तो पुलिस को उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान दो कार्यकर्ताओं के घुटने और हाथ में गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तुरंत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोका प्रवेश-
घटना के दौरान कार्यकर्ताओं के घुटने और हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। पुलिस ने पहले से ही बैरिकेड्स लगाकर विरोध प्रदर्शन को नियंत्रित करने की तैयारी की थी। बुधवार को यूथ कांग्रेस ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए गुरुवार को प्रदर्शन करने की सूचना दी थी।
दोपहर करीब 1 बजे यूथ कांग्रेस के नेता कलक्ट्रेट पहुंचे। पुलिस ने बैरिकेड्स और आरएसी के जवानों की तैनाती करके प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया। आंदोलनकारी ज्ञापन सौंपने के लिए बैरिकेड्स तोड़कर अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक लिया। जब नेता बाहर नहीं माने, तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
लाठीचार्ज में कई नेता घायल-
इस लाठीचार्ज में कई नेता सड़क पर गिर गए और कुछ नेताओं को पैर और कमर में चोटें आईं। घायल कार्यकर्ताओं मुकनाराम गोदारा के घुटने व टखने में फ्रैक्चर और अंकित बिश्नोई के हाथ में फ्रैक्चर हुआ। दोनों के लिए अस्थि रोग विशेषज्ञ को बुलाया गया।
गिरफ्तारी और न्यायिक प्रक्रिया-
पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल कई नेताओं को बीछवाल थाने में गिरफ्तार किया। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के बीकानेर से जोधपुर रवाना होने के बाद ही उन्हें रिहा किया जाएगा।
पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रदर्शन-
यूथ कांग्रेस ने इस प्रदर्शन के माध्यम से सोलर कंपनियों द्वारा खेजड़ी के पेड़ों की कटाई के विरोध और पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनी आवाज बुलंद की। बीकानेर और देहात क्षेत्र के कई यूथ कांग्रेस पदाधिकारी इस प्रदर्शन में शामिल हुए।
बीकानेर में सीएम भजनलाल शर्मा ने जवानों से की बातचीत, तिरंगा यात्रा में लिया भाग
बीकानेर: बॉर्डर इलाके में नशे का कारोबार, बोलेरो सवार चार युवक गिरफ्तार