बीकानेर में 14 अगस्त को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो अहम कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे पहले खाजूवाला स्थित भारत-पाकिस्तान सीमा के कोड़ेवाला पोस्ट पर बीएसएफ के जवानों से संवाद करेंगे।
इसके बाद वे बीकानेर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे।जिसमें वे देश के विभाजन के दर्द और आजादी के समय हुए विभाजन के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
यह जनसभा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है।
भाजपा जुटी तैयारी में-
मुख्यमंत्री के 14 अगस्त के इस प्रस्तावित दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरी तरह से तैयारियों में जुट गई है। भाजपा के प्रवक्ता मनीष सोनी ने बताया कि इस संबंध में किसान आयोग के संभागीय अध्यक्ष सी आर चौधरी, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, रतनगढ़ के पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि सहित कई पदाधिकारियों ने बैठक कर जनसभा की तैयारियों पर चर्चा की है।
कार्यक्रम का विवरण-
जनसभा दोपहर 12 बजे बीकानेर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुरू होगी। जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचकर संबोधन देंगे। इससे पहले वे खाजूवाला स्थित कोड़ेवाला पोस्ट पर जाकर बीएसएफ जवानों से मिलेंगे और संवाद करेंगे।
समाज और संगठन भी जुड़े-
धोद विधायक व कार्यक्रम प्रभारी गोवर्धन वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन से पहले जिला पदाधिकारियों, मंडल, मोर्चा, पार्षद, सामाजिक और युवा संगठनों की बैठकें कर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग जनसभा में शामिल हो सकें।
रविवार को हुई बैठक में विधायक विश्वनाथ मेघवाल, ताराचंद सारस्वत, रामगोपाल सुथार, ओम सारस्वत, जालम सिंह भाटी, चंपालाल गैदर, कानाराम गोदारा सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
यह आयोजन देश के बंटवारे की पीड़ा को याद करने और एकजुटता का संदेश देने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
बीकानेर: बॉर्डर इलाके में नशे का कारोबार, बोलेरो सवार चार युवक गिरफ्तार