भरतपुर के कुम्हेर कस्बे में एक बाइक चोरी का मामला पुलिस की लापरवाही के चलते चर्चा का विषय बना हुआ है। कटरा मोहल्ला निवासी व्यापारी दिलीप कुमार पिछले कई दिनों से थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी चोरी हुई बाइक न तो मिली और न ही नामजद आरोपी की गिरफ्तारी हो सकी है।
दिलीप कुमार की दुकान इंद्रा चौक चौराहे पर स्थित है। उन्होंने बताया कि 20 जून को दुकान के पास खड़ी उनकी बाइक अचानक गायब हो गई। शक होने पर जब उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तो एक युवक बाइक चुराते हुए स्पष्ट नजर आया। चौंकाने वाली बात यह है कि दिलीप उस युवक को पहले से पहचानते थे।
जब वह आरोपी शिवा (निवासी, कासौट गांव) की तलाश में निकले तो पेट्रोल पंप के पीछे उसके घर पहुंच गए। वहां शिवा मिला और बाइक चोरी करने की बात भी कबूल ली, लेकिन जब बाइक की मांग की तो वह टालमटोल करने लगा।
इसके बाद दिलीप ने कुम्हेर थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाई और आरोपी की फोटो भी पुलिस को सौंपी। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
दिलीप का कहना है कि आरोपी खुलेआम घूम रहा है, लेकिन पुलिस उसे पकड़ने में असफल रही है। इस कारण उन्हें रोज थाने जाकर अपनी बात दोहरानी पड़ रही है।
इस मामले में कुम्हेर थानाधिकारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि “मामले की जांच जारी है। आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसके घर दबिश दी गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
पीड़ित व्यापारी का कहना है कि जांच की बात तो बार-बार की जा रही है, लेकिन बाइक नहीं मिली और आरोपी खुलेआम घूम रहा है।यह मामला पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है, जब पहचान और शिकायत दोनों ही स्पष्ट रूप से दर्ज हो चुकी हैं।
भरतपुर न्यूज: ग्राहक और दुकानदार के झगड़े में कूदा बुजुर्ग, मारपीट और फायरिंग से मचा हड़कंप
भरतपुर न्यूज: नशे में छेड़छाड़ करने वाला पकड़ा गया, भीड़ ने जमकर पीटा
[…] […]