भरतपुर के गोपालगढ़ में त्योहारों के सीजन में मिलावटी और एक्सपायर खाद्य-पेय पदार्थों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को गोपालगढ़ कस्बे में बड़ी कार्रवाई की।
एक्सपायर ड्रिंक्स की बड़ी खेप बरामद-
टीम ने गोयल कोल्डड्रिंक्स एजेंसी पर छापा मारकर 2,736 एक्सपायर कोल्डड्रिंक्स की बोतलें बरामद कीं और मौके पर नष्ट कर दीं। जब्त बोतलों में मरिंडा (300 मिलीलीटर) की 1,680 और स्ट्रिंग (300 मिलीलीटर) की 1,056 बोतलें शामिल थीं।
7 दिन में जवाब, वरना रद्द होगा लाइसेंस-
खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि एजेंसी को मामले में 7 दिन के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं। तय समय में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एजेंसी का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।
पूरे राजस्थान में अभियान तेज-
त्योहारों को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम पूरे राजस्थान में दुकानों, कोल्डड्रिंक एजेंसियों और हलवाइयों से खाद्य व पेय पदार्थों के सैंपल ले रही है।
ये सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जा रहे हैं और मिलावट या गड़बड़ी मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी। कार्रवाई की सूचना मिलते ही क्षेत्र के कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। विभाग की सख्ती से मिलावटखोरों में हड़कंप मचा हुआ है।
भरतपुर: घेवर या रिश्वत? तहसील में पैसों के लेन-देन पर मचा बवाल
भरतपुर में बेसहारा गोवंश बचाने के चक्कर में डस्ट से भरा डंपर पलटा, नेशनल हाईवे पर 2 घंटे जाम