Tuesday, September 23, 2025
Homeराजस्थानभरतपुर के नदबई में बेसहारा बैल का बाइक सवार पर हमला, गंभीर...

भरतपुर के नदबई में बेसहारा बैल का बाइक सवार पर हमला, गंभीर हालत में अस्पताल रेफर

भरतपुर के नदबई क्षेत्र में एक बार फिर से आवारा गोवंशों का आतंक लोगों की जान पर भारी पड़ने लगा है। रविवार दोपहर को लुहासा रोड पर एक बेसहारा बैल ने अचानक बाइक सवार पर हमला कर दिया।

इस हमले में व्यक्ति श्यामा गंभीर रूप से घायल हो गया। बैल ने उसके चेहरे पर सींग मार दिए, जिससे उसका गाल फट गया और वह लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़ा।

गश्त कर रही पुलिस ने बचाई जान-

घटना के वक्त क्षेत्र में गश्त कर रहे एएसआई सियाराम धाकड़ की नजर घायल व्यक्ति पर पड़ी। उन्होंने बिना देरी किए पुलिस वाहन से श्यामा को नदबई के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे भरतपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

गांव लौटते वक्त हुआ हादसा-

श्यामा, जो कि बरबारा गांव निवासी है, रविवार दोपहर को नदबई से बाइक पर अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह लुहासा रोड के पास पहुंचा, अचानक एक बेसहारा बैल ने उस पर हमला कर दिया। बैल के सींग सीधे उसके चेहरे पर लगने से वह दर्द से चिल्लाते हुए सड़क पर गिर गया।

परिजनों को दी गई सूचना-

पुलिस द्वारा परिजनों को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद वे तुरंत अस्पताल पहुंचे और घायल श्यामा को भरतपुर लेकर रवाना हो गए। डॉक्टरों के अनुसार श्यामा की हालत गंभीर है और उसके चेहरे पर गहरा जख्म है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश-

घटना के बाद क्षेत्र में एक बार फिर से आवारा पशुओं की समस्या को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि आवारा गोवंशों की समय रहते व्यवस्था की जाए, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

भरतपुर में माँ, बेटा और भांजे की एक साथ मौत, पास मिला संदिग्ध पाउडर

भरतपुर के रूपवास में परचून की दुकान में बड़ी चोरी, दीवार तोड़कर ले गए ₹2.5 लाख का सामान

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!