भरतपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र के नई मंडी हरिजन बस्ती में एक युवक ने पत्नी से कहासुनी के बाद आत्महत्या कर ली। शराब के नशे में घर पहुंचे युवक का पत्नी से झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने खेती में इस्तेमाल होने वाले धारदार औजार से अपना गला काट लिया। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
शराब के नशे में घर पहुंचा, पत्नी से हुई कहासुनी
पुलिस के बताया की, मृतक की पहचान मोहनलाल उर्फ मोनू के रूप में हुई है जो डोर-टू-डोर कचरा उठाने वाले ऑटो चलाता था। परिजनों के बताया की, मोहनलाल को शराब की लत थी और इस वजह से पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था।
खेती के औजार से काटा अपना गला
बुधवार रात भी नशे में घर आने पर दोनों के बीच बहस हुई। विवाद बढ़ने पर पत्नी दूसरे कमरे में सोने चली गई। इस दौरान मोहनलाल ने परखी (खेती का औजार) से अपना गला काट लिया।
चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
मोहनलाल के चार बच्चे हैं – कल्लो, सुधा, गौतम और जबला। घटना के समय सभी घर पर ही मौजूद थे। जब मोहनलाल ने गला काटने के बाद चीखना शुरू किया, तो पत्नी और बच्चे मौके पर पहुंचे। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। गुरुवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल मामले में मर्ग दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अलवर: चौकीदार को कमरे में बंद कर चोरों ने मंदिर में लाखों पर किया हाथ साफ
अलवर: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर अफसर का बेटा ठगा, 27.5 लाख हड़पे
जयपुर: ब्लैंक पेपर पर साइन, बहन को अगवा करने की धमकी; नाबालिग से रेप