भरतपुर के हलैना थाना क्षेत्र में एक डस्ट से भरा डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया। डंपर के सामने अचानक बेसहारा गोवंश आ जाने के कारण यह हादसा हुआ। डंपर पलटने से सड़क पर फैला डस्ट ने नदबई की ओर जाने वाली नेशनल हाईवे पर करीब दो घंटे तक यातायात बाधित कर दिया।
डंपर पलटने का कारण बना बेसहारा गोवंश-
हलैना थाना प्रभारी जगदीश चंद ने बताया कि डंपर नदबई की तरफ जा रहा था। अचानक बेसहारा गोवंश सड़क पर आने पर ड्राइवर ने उन्हें बचाने के लिए ब्रेक लगाया, लेकिन डंपर का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इस दौरान डंपर केबिन से ड्राइवर फरार हो गया।
पुलिस ने की सड़क साफ़ करने में कड़ी मेहनत-
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर डंपर को सड़क से हटाया और फैले डस्ट को साफ कराया। लगभग दो घंटे की कार्रवाई के बाद हाईवे पर जाम खुल पाया। फिलहाल डंपर सड़क किनारे खड़ा है और पुलिस डंपर के मालिक की तलाश में है।
भरतपुर के डीग में पति ने पत्नी का गला काटा, बच्चों सहित ननद के घर से जबरन ले जाने पर हिंसक विवाद
भरतपुर में शनिदेव कि प्रतिमा तोड़ी, ग्रामीणों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग