Friday, October 31, 2025
Homeखेलभारत : आखिरी दिन का धमाका; इंग्लैंड को हराकर भारत ने सीरीज...

भारत : आखिरी दिन का धमाका; इंग्लैंड को हराकर भारत ने सीरीज में बराबरी की

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन बेहद रोमांचक अंदाज में हुआ। ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट के अंतिम दिन भारत ने इंग्लैंड को मात्र 6 रन से हराकर मुकाबले को पलट दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने ‘एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी’ को 2-2 से बराबरी पर समाप्त किया।

भारत की दूसरी पारी में बना जीत का आधार

ओवल टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रन की जरूरत थी और उसके 4 विकेट शेष थे। लेकिन मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 3 अहम विकेट झटक लिए। इंग्लैंड की टीम 367 रन पर ढेर हो गई और भारत ने मैच 6 रन से अपने नाम कर लिया।

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड ने 247 रन बनाकर 23 रनों की बढ़त ली। लेकिन दूसरी पारी में भारत ने जोरदार वापसी करते हुए 396 रन खड़े किए और इंग्लैंड के सामने 374 रन का विशाल लक्ष्य रखा।

आखिरी दिन भारत की दमदार वापसी

इंग्लैंड ने जवाब में अच्छी शुरुआत की और 3 विकेट पर 300 रन बना लिए थे। लेकिन जैसे ही हैरी ब्रूक शतक बनाकर आउट हुए, मैच का रुख पलट गया। भारत ने जल्द ही 354 तक इंग्लैंड के 8 विकेट गिरा दिए। अंत में गस एटकिंसन और जोश टंग ने संघर्ष किया, जबकि चोटिल क्रिस वोक्स ने लेफ्ट हैंड से बल्लेबाजी की, लेकिन सिराज ने आखिरी विकेट लेकर भारत को यादगार जीत दिला दी।

इस मैच में सिराज ने दूसरी पारी में कुल 5 विकेट चटकाए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने।

विशेष आंकड़े और रिकॉर्ड्स

  • यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास की पहली सीरीज रही, जिसमें 9 बल्लेबाजों ने 400 रन का आंकड़ा पार किया – भारत से 5 और इंग्लैंड से 4।
  • यह टेस्ट इतिहास की दूसरी सबसे ज्यादा रन वाली सीरीज बनी। सीरीज में कुल 7000+ रन बने। इससे पहले 1993 की एशेज सीरीज में 7221 रन बने थे जिसमें 6 मैच खेले गए थे।
  • भारत ने इस सीरीज में दूसरा और पांचवां टेस्ट जीता, जबकि इंग्लैंड ने पहला और तीसरा टेस्ट अपने नाम किया। चौथा मुकाबला ड्रॉ रहा।

जयपुर में इंसानियत शर्मसार, नगर निगम ऑफिस के पास मिला 4 महीने का भ्रूण

जयपुर के शिवालयों में भक्तों का सैलाब, गंगाजल और घी से हुआ अभिषेक

जयपुर में जान-पहचान का फायदा उठाकर किया गैंगरेप

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!