Tuesday, September 23, 2025
Homeराजस्थानभीलवाड़ा: तेज रफ्तार ने ली युवक की जान, स्कूटी से लौटते समय...

भीलवाड़ा: तेज रफ्तार ने ली युवक की जान, स्कूटी से लौटते समय हुआ हादसा

भीलवाड़ा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 34 वर्षीय युवक की जान चली गई। तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मृतक के घर मातम का माहौल है।

तेज रफ्तार का कहर, स्कूटी सवार ने गंवाई जान

प्रताप नगर थाना क्षेत्र के पीएनटी चौराहे के पास यह हादसा सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात करीब 12 से 1 बजे के बीच हुआ। जानकारी के अनुसार, नया बापूनगर निवासी जितेंद्र सिंह अपने दोस्त के यहां भोजन करने के बाद स्कूटी से घर लौट रहे थे।

खाना खाकर लौट रहा था घर, बीच रास्ते हुई मौत

रास्ते में पीएनटी चौराहे और बापूनगर के बीच एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जितेंद्र सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां मौजूद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही प्रतापनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में भिजवाया।
मंगलवार सुबह परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कर शव सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जयपुर में विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म, देवर समेत तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

जयपुर न्यूज: डिवाइडर पर पड़ी मिली महिला की लाश, ना कोई पहचान-पत्र ना सुराग

अलवर के थानागाजी में संघ की सौगात, हर घर में नींबू उगाने का संकल्प

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!