भीलवाड़ा की प्रतापनगर पुलिस ने चिटफंड कंपनी के माध्यम से 70 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नरपत मेवाड़ा पर बीटीसी वर्ल्ड ट्रेड नामक ऑनलाइन बिजनेस चलाकर लोगों से धनराशि हड़पने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।
शिकायतकर्ता ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट-
एडिशनल एसपी मुख्यालय पारस जैन ने बताया कि प्रतापनगर थाने में 7 जून 2018 को ईश्वरराम चौधरी, निवासी आदर्शनगर, सुवाणा रोड यश विहार के पीछे, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि नरपत मेवाड़ा ने लोगों को बिटकॉइन के जरिए रुपए को डॉलर में बदलने का झांसा देकर ठगी की।
लाखों रुपए ट्रांसफर कर हड़पे गए-
आरोपी ने बीटीसी वर्ल्ड ट्रेड में लोगों को रजिस्टर्ड सदस्य बनाकर अपने खाते और अपने सहयोगी नरेश मेवाड़ा व राजेश जायसवाल के खातों में लाखों रुपए ट्रांसफर करवाए और हड़प लिए। इस मामले में नारायणलाल कलाल, निवासी देवगढ़, जिला राजसमंद, भी शामिल था, जो सात साल से फरार था।
मुंबई से उदयपुर तक पीछा कर गिरफ्तारी-
पुलिस टीम को पता चला कि आरोपी मुंबई में है। साइबर सेल इंचार्ज एएसआई आशीष मिश्रा के सहयोग से मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर उसकी खोज शुरू की गई। आरोपी मुंबई से उदयपुर के लिए रवाना हुआ, जहाँ पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी भी जारी है और अन्य सहयोगियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
भीलवाड़ा: हरियालो राजस्थान में हरी-भरी भूमि उजाड़ी, अवैध कटाई पर बवाल; आंदोलन की चेतावनी
भीलवाड़ा में थाने में रील बनाना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार



 
                                    