मेड़ता के ग्राम लांबा जाटान निवासी महेंद्र भांबू को उनकी बहन संजना मिर्धा ने अपने लिवर का 60% हिस्सा दान देकर नई जिंदगी दी। यह अनूठा भाई-बहन का बंधन समाज में निस्वार्थ प्रेम और त्याग का प्रेरणादायक संदेश दे रहा है।
जानकारी के अनुसार – महेंद्र भांबू गंभीर लीवर रोग से जूझ रहे थे। चिकित्सकों ने तत्काल लीवर प्रत्यारोपण की आवश्यकता बताई। ऐसे में उनकी बहन संजना मिर्धा आगे आईं और अपना 60% लीवर दान करने का साहसिक निर्णय लिया। जयपुर के एक निजी चिकित्सालय में लीवर ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।