Tuesday, September 16, 2025
Homeराजस्थानराजस्थान में एक रस्म जिसमें शादी के बाद पहले ससुर के साथ...

राजस्थान में एक रस्म जिसमें शादी के बाद पहले ससुर के साथ फिर देवर…Viral video से मचा बवाल

राजस्थान की एक कथित परंपरा को लेकर एक महिला का पॉडकास्ट वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। साथ ही लोगों का आक्रोश इस वीडियो पर बढ़ता जा रहा है और सोशल मीडिया पर युवती को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक –  रियल हिट नामक यूट्यूब चैनल के रियल टॉक पॉडकास्ट पर एक युवती काशिका बतौर गेस्ट आती है। और यह दावा करती है कि राजस्थान में एक जगह है। मैं बताऊंगी नहीं, डिस्क्लोज नहीं करूंगी। उसमें बाकायदा एक रस्म होती है इस चीज की कि शादी के बाद पहले आपके ससुर आएंगे, फिर देवर और फिर आपका पति और जो पहला बच्चा होगा उसे गिराना है। जी यह प्रोपर रस्म राजस्थान में है।

युवती का इंस्टाग्राम प्रोफाइल लॉ फॉर जेंस है और इसी से लोग यह मान रहे हैं कि वह पेशे से वकील है।

युवती के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और लोग राजस्थान पुलिस से गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

इस वीडियो पर राजस्थान पुलिस का भी जवाब आया है।

पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में युवती दावा कर रही है कि “राजस्थान में एक परंपरा के तहत शादी के बाद पहले ससुर, फिर देवर और फिर पति का संबंध होता है और जो पहला बच्चा होगा उसे गिरा दिया जाता है।”

पुलिस ने स्पष्ट किया कि राजस्थान में ऐसी कोई परंपरा या रस्म नहीं है। यह दावा पूर्णतः फर्जी, झूठा एवं भ्रामक है।

पुलिस ने सभी से निवेदन किया है कि ऐसी फर्जी खबरों और अफवाहों पर ध्यान न दें। साथ ही बताया कि फेक न्यूज प्रसारित करना कानूनन दंडनीय है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!