राजस्थान न्यूज: एक आश्रम में रहने वाला साधु और एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर की दरिंदगी ने लोगों को शर्मशार कर दिया। जहाँ साधु ने दो लड़कों को जंगल में ले जाकर अश्लील हरकतें कीं। वहीं हेडमास्टर ने अपनी ही स्कूल की बच्चियों से छेड़छाड़ की। दोनों को ही समाज में गुरु का दर्जा दिया जाता है। हालाँकि इन गंभीर आरोपों के बाद लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई भी की।
पहले जानते हैं कुकर्मी साधु के बारे में..
अलवर के टहला इलाके के बलदेवगढ़ आश्रम में रहने वाला साधु भंवरानंद पांडूपोल मेले में आया हुआ था। इस दौरान 28 अगस्त को एक 17 साल का नाबालिग और एक 22 वर्षीय युवक साधु से मिलने आए। साधु दोनों से ज्ञान की बातें करने लगा फिर उन्हें बहाने से जंगल की तरफ ले गया। जहाँ दोनों के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। साधु को देखकर दोनों असहज हो गए और उसकी हरकतों का विरोध किया। इसके बाद साधु अपनी कुटिया में लौट गया।
दोनों पीड़ितों ने साधु की रिपोर्ट अकबरपुर थाने में दी। इसके साथ ही गाँव में भी बात फैल गई। साधु जब अपनी कुटिया से निकला तो उसे लोगों ने घेर लिया। फिर तीन युवक उस पर टूट पड़े और बेल्ट से लगातार उस पर वार करने लगे। बाबा मिन्नतें करने लगा लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई। कुछ लोग उसे बचाने के लिए भी आए। हालाँकि युवक 10 मिनट तक बेल्ट और डंडे से उसे पीटते रहे।
एसपी के निर्देश पर अब मारपीट के वीडियो की भी जाँच की जा रही है। साथ ही अश्लील हरकत मामले में सीओ राजगढ़ को जाँच सौंपी गई है।
अब उस हेडमास्टर के बारे में जिस पर कक्षा 8 की करीब 6 छात्राओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया
बता दें कि इसकी भी महिलाओं ने जमकर चप्पलों से पिटाई की है। हेडमास्टर द्वितीय श्रेणी अध्यापक रमेशचंद खटीक निवासी खटीक मोहल्ला, दौसा के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाता है।
उस पर आरोप लगा कि वह छात्राओं को ट्यूशन के नाम पर जल्दी बुला लेता है और छेड़छाड़ करता। साथ ही रविवार को भी एक्स्ट्रा क्लास के लिए बुलाता और गंदी हरकतें करता। ऐसे में छात्राएं स्कूल जाने से कतराने लगीं। फिर इस बात का पता उनके परिजनों को लगा। जब तक उस शिक्षक को ग्रामीण पकड़ते, वह छुट्टी पर निकल चुका था। 27 अगस्त को जब वह वापस स्कूल लौटा तो गाँव की औरतों ने उसे पकड़ लिया और चप्पलों से उसकी पिटाई की।
इसके बाद सीबीईओ नांगल राजावतान सत्यनारायण मीना और पापड़दा के थानाधिकारी संतचरण सिंह मौके पर पहुंचे। उन्हें छात्राओं ने सारी बात बताई कि काफी दिनों से हेडमास्टर रमेशचंद उन्हें गलत तरीके से छूता था और धमकाता था कि घर पर कोई नहीं बताएगा। छात्राएं 8वीं कक्षा की हैं। 6 छात्राओं के साथ यह सब हुआ। जिसके बाद अभी सीबीईओ ने उसे एपीओ कर दिया है।