राजस्थान की महिलाओं को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विशेष सौगात दी है। जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य की महिलाएं 9 और 10 अगस्त को राजस्थान रोडवेज की सामान्य और एक्सप्रेस बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी।
रक्षाबंधन पर महिलाओं को यात्रा का तोहफा
यह निर्णय बहनों के आत्मसम्मान और पर्व की भावना को सम्मान देने के उद्देश्य से लिया गया है। मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान’ शीर्षक से आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यभर की 1.21 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वर्चुअल माध्यम से शामिल हुईं, जबकि 1200 कार्यकर्ता बिरला ऑडिटोरियम में मौजूद रहीं।
आंगनबाड़ी बहनों संग मनाया गया विशेष आयोजन
इन आंगनबाड़ी बहनों ने मुख्यमंत्री को राखी बांधकर अपने प्रेम और सम्मान का भाव प्रकट किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार भी उपस्थित रहीं और उन्होंने भी मुख्यमंत्री को राखी बांधकर इस क्षण को स्मरणीय बनाया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में रक्षाबंधन को केवल एक पर्व नहीं, बल्कि भाई-बहन के पवित्र रिश्ते और बहनों के स्वाभिमान का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि हर बहन की इच्छा होती है कि वह रक्षाबंधन पर अपने भाई के पास जाकर राखी बांधे और इस भावना को पूरा करने के लिए सरकार ने महिलाओं के लिए रोडवेज में मुफ्त यात्रा की योजना लागू की है।
घोषणा के तहत 9 और 10 अगस्त को महिलाएं राजस्थान की सीमा के भीतर चलने वाली रोडवेज की सामान्य और एक्सप्रेस बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। यह सुविधा 10 अगस्त की रात 11:59 बजे तक लागू रहेगी।
हालांकि, वातानुकूलित (AC), वोल्वो और अखिल भारतीय परमिट वाली बसों में यह सुविधा मान्य नहीं होगी।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी
इस योजना का व्यय राज्य सरकार वहन करेगी और इसकी भरपाई राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) को की जाएगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए उन्हें समाज की ‘मां’ कहा और बताया कि वे बच्चों, किशोरियों और गर्भवती महिलाओं के पोषण व शिक्षा में अहम भूमिका निभा रही हैं।
उन्होंने जानकारी दी कि सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के मानदेय में 10% की बढ़ोतरी की है जिससे प्रदेश की 1.35 लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि यह पहली बार है जब किसी मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन जैसे भावनात्मक पर्व पर आंगनबाड़ी बहनों के साथ इतना आत्मीय कार्यक्रम आयोजित किया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ‘बड़ा भाई’ बताते हुए कहा कि यह आयोजन महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
जयपुर में वीडियो कॉल से बढ़ी नजदीकियां, ऑफिस में बुलाकर विवाहिता से किया रेप
राजस्थान: 24 फर्जी दिव्यांग कर्मचारी-अधिकारियों को SOG ने पकड़ा, दो डीडवाना-कुचामन से भी



[…] राजस्थान में रक्षाबंधन पर 2 दिन रोडवेज… […]