Wednesday, September 24, 2025
Homeक्राइमराजस्थान: 24 फर्जी दिव्यांग कर्मचारी-अधिकारियों को SOG ने पकड़ा, दो डीडवाना-कुचामन से...

राजस्थान: 24 फर्जी दिव्यांग कर्मचारी-अधिकारियों को SOG ने पकड़ा, दो डीडवाना-कुचामन से भी

राजस्थान की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र के जरिए सरकारी नौकरी हासिल करने वाले 24 अधिकारियों-कर्मचारियों की पहचान की है।

इनकी कुल संख्या 29 थी, जिनकी मेडिकल जांच करवाई गई थी, लेकिन उनमें से 24 लोग फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी करते पाए गए। डीडवाना-कुचामन जिले के दो कर्मचारी भी इस सूची में शामिल हैं।

SOG ने सभी की रिपोर्ट उनके विभागों को भेज दी है। अब इन पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एक शिकायत से खुला पूरा मामला

SOG के पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने बताया कि आमजन व्हाट्सएप और मोबाइल नंबर के माध्यम से 24 घंटे किसी भी अवैध गतिविधि की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। हाल ही में एक शिकायत मिली थी कि कुछ लोगों ने फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी पाई है।

शिकायत की पुष्टि होते ही संदिग्धों की निगरानी के लिए टीम बनाई गई। 42 मामलों की प्राथमिक पहचान के बाद SMS मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों की एक मेडिकल बोर्ड से 29 अधिकारियों-कर्मचारियों की दोबारा जांच करवाई गई।

जांच में सामने आया कि इनमें से सिर्फ 5 ही वास्तविक रूप से 40% से अधिक दिव्यांग पाए गए, जबकि 24 लोग फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे थे।

श्रेणियों में मिले फर्जीवाड़े के आंकड़े

  • श्रव्य बाधित (Hearing Impaired) – 13 में से 13 फर्जी
  • दृष्टि बाधित (Visually Impaired) – 8 में से 6 फर्जी
  • लोकोमोटर दिव्यांगता (Locomotor Disability) – 8 में से 5 फर्जी

सबसे अधिक फर्जीवाड़ा तीसरे श्रेणी के शिक्षकों में मिला है, जिनकी संख्या 10 है।

डीडवाना-कुचामन जिले से पकड़े गए दो फर्जी कर्मचारी

नाम श्रेणी पद और नियुक्ति स्थल
दीपू पूर्व में दृष्टिबाधित, अब अयोग्य ANM, सब सेंटर, कोला डूंगरी, मकराना ब्लॉक, डीडवाना-कुचामन
किशोर सिंह पूर्व में लोकोमोटर व दृष्टिबाधित, अब अयोग्य सहायक प्रशासनिक अधिकारी, ग्राम पड़ासला, बापिनी पंचायत समिति, जिला फलोदी, हाल पदस्थापन – पंचायत समिति मकराना (डेपुटेशन)

अन्य फर्जी अधिकारी/कर्मचारी जो मेडिकल जांच में अयोग्य पाए गए

नाम पता श्रेणी पद और नियुक्ति स्थल
महेन्द्र पाल राजसमंद पूर्व में श्रव्यबाधित, अब अयोग्य सहायक प्राध्यापक (भूगोल), राजकीय महाविद्यालय, देवगढ़
हन्टु गुर्जर जयपुर श्रव्यबाधित, अब 0% द्वितीय श्रेणी अध्यापिका (संस्कृत), जहाजपुर, भीलवाड़ा
सवाई सिंह गुर्जर करौली पूर्व में श्रव्यबाधित, अब अयोग्य सहायक प्राध्यापक (अंग्रेजी), राजकीय महाविद्यालय, बयाना, भरतपुर
मनीष कुमार कटारा भरतपुर श्रव्यबाधित, अब 0% तृतीय श्रेणी अध्यापक, भोपरथापा, दौसा
केशव उर्फ खुब्बाराम जयपुर श्रव्यबाधित, अब 0% स्टेनोग्राफर, स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सीकर
कविता जयपुर पूर्व में श्रव्यबाधित, अब अयोग्य स्टेनोग्राफर, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जयपुर
विकेश कुमार भरतपुर श्रव्यबाधित, अब 0% तृतीय श्रेणी अध्यापक, जहांगीरपुर
भानुप्रताप कटारा भरतपुर श्रव्यबाधित, अब 0% तृतीय श्रेणी अध्यापक, हनुमानगढ़
नफीस भरतपुर श्रव्यबाधित, अब 0% कनिष्ठ सहायक, जुरहरा
रणजीत सिंह भरतपुर श्रव्यबाधित, अब 0% तृतीय श्रेणी अध्यापक, नांगला तोता
कलुआराम भरतपुर श्रव्यबाधित, अब 0% द्वितीय श्रेणी अध्यापक, काकनपुर, डीग
पवन कुमार सिरोही श्रव्यबाधित, अब 0% ग्राम विकास अधिकारी, कोटड़ा
विनोद शेखावत सिरोही श्रव्यबाधित, अब 0% तृतीय श्रेणी अध्यापक, माताफली, आबूरोड
दिनेश कुमार बाड़मेर दृष्टिबाधित, अब अयोग्य तृतीय श्रेणी अध्यापक, तेतर वाल का बेरा
लोकेश भरतपुर दृष्टिबाधित, अब अयोग्य तृतीय श्रेणी अध्यापक, छीतरी, भूतपुरा, नदबई
संजय बीकानेर दृष्टिबाधित, अब अयोग्य तृतीय श्रेणी अध्यापक, सलूडियां, घट्ट
गेपूराम पाली दृष्टिबाधित, अब अयोग्य तृतीय श्रेणी अध्यापक (सामाजिक विज्ञान), पदस्थापन नहीं
प्रशांत सिंह सिरोही दृष्टिबाधित, अब अयोग्य सूचना सहायक (अंतरिम रूप से चयनित), पदस्थापन नहीं
छिंद्रपाल सिंह गंगानगर लोकोमोटर, अब अयोग्य सहायक प्राध्यापक (पंजाबी), श्रीकरणपुर
आसी कुमारी बाड़मेर लोकोमोटर, अब 0% ANM, PHC मोरूड़ी
डॉ. शंकर लाल मीणा बूंदी लोकोमोटर, अब अयोग्य संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग
जगदीश चौधरी अजमेर लोकोमोटर व दृष्टिबाधित, अब अयोग्य तृतीय श्रेणी अध्यापक, बराकन, टाडगढ़

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!