Tuesday, October 7, 2025
Homeराजस्थानराजस्थान: 74 लाख किसानों की आय में बढ़ोतरी, अब मिलेगा सालाना 12...

राजस्थान: 74 लाख किसानों की आय में बढ़ोतरी, अब मिलेगा सालाना 12 हजार रुपए

राजस्थान के किसानों के लिए राहत और खुशियों की दोहरी सौगात आई है। पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के 2,000 रुपए जारी हुए, फिर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसल के नुकसान का मुआवजा किसानों के खातों में पहुंचा।

अब राज्य सरकार ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है जिससे किसानों की आमदनी में और इजाफा होगा।

9,000 से बढ़कर 12,000 रुपये सालाना

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घोषणा की है कि मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 9,000 रुपए के बजाय अब 12,000 रुपए मिलेंगे। इस योजना के तहत जो किसान पहले से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं

किसानों के लिए दोहरी सौगात

उन्हें अतिरिक्त राशि राज्य सरकार की ओर से दी जाती है। अभी किसानों को राज्य सरकार से 3,000 रुपए सालाना (तीन किस्तों में) मिलते हैं जिसे बढ़ाकर 6,000 रुपए किया जाएगा। इससे किसानों को केंद्र की योजना से मिलने वाले 6,000 रुपए समेत कुल 12,000 रुपए सालाना मिलेंगे।

मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में किसानों को पहले से यह लाभ मिल रहा है। अब राजस्थान सरकार भी उसी तर्ज पर किसानों को अतिरिक्त आर्थिक सहयोग देने की तैयारी कर रही है। इस योजना के लिए अलग से पात्रता तय नहीं की गई है जो शर्तें पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लागू हैं वही इसमें भी लागू होंगी।

इसके अलावा, केंद्र सरकार ने 11 अगस्त को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत राजस्थान के 35 लाख किसानों के खातों में करीब 3,900 करोड़ रुपए का मुआवजा भेजा है। यह राशि रबी सीजन में फसल नुकसान के क्लेम के रूप में दी गई है। यदि किसी किसान के खाते में अभी पैसा नहीं आया है तो घबराने की जरूरत नहीं है

सरकार जल्द ही 8,000 करोड़ रुपए की दूसरी किस्त जारी करेगी।

जयपुर में होटल में मुलाकात बनी खौफनाक, दोस्त ने किया रेप

अलवर न्यूज़: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण टक्कर, पुलिस वैन पलटी और कार जलकर राख

बीकानेर: भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर ड्रग तस्करी का बड़ा भंडाफोड़, बीएसएफ ने करोड़ों की ड्रग्स बरामद किए

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!