राजस्थान के SI पेपर लीक मामले में एसओजी की जांच के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) राजकुमार यादव ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अपने बेटे भरत यादव के दबाव में पैसे देकर पेपर खरीदा था।
भरत यादव चाहता था कि वह किसी भी हाल में एसआई बने। जिसके लिए राजकुमार ने अपने दोस्त कुंदन को मोटी रकम देकर प्रश्नपत्र लिया।
दूध वाले को भी बेचा प्रश्नपत्र-
जांच में सामने आया कि खरीदे गए पेपर का बोझ उतारने के लिए राजकुमार ने अपने दूध बेचने वाले को भी इसकी जानकारी दी।
दूधवाले ने अपने बेटे रविन्द्र सैनी के लिए पैसे देकर पेपर खरीदा। इसके अलावा, राजकुमार ने अपने परिचित सतेन्द्र को भी पेपर बेच दिया।
ट्रेनी एसआई को फरार कराने का आरोप-
एसओजी के मुताबिक, सबसे पहले सतेन्द्र की गिरफ्तारी हुई थी। पूछताछ में सतेन्द्र ने PSO राजकुमार यादव का नाम उजागर किया।
इसके बाद एसओजी ने राजकुमार और ट्रेनी एसआई रविन्द्र सैनी को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन इस बीच रविन्द्र ने राजकुमार से फोन पर सलाह ली और उसने उसे फरार होने की बात कही। नतीजतन, रविन्द्र पुलिस लाइन से गायब हो गया।
एसओजी की कार्रवाई जारी-
फिलहाल, PSO राजकुमार यादव और उसका बेटा भरत यादव रिमांड पर हैं। भरत ने स्वीकार किया है कि उसने पिता से पेपर मंगवाकर परीक्षा पास की थी, लेकिन फिजिकल टेस्ट में असफल रहा।
एसओजी के एडीजी वी.के. सिंह के अनुसार, पुलिस टीमें रविन्द्र सैनी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
राजस्थान न्यूज़: अशोक गहलोत- BJP-RSS का एजेंडा लोकतांत्रिक संस्थानों पर कब्जा करना



 
                                    