श्रीगंगानगर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है। ऑपरेशन सीमा संकल्प के तहत थाना सदर पुलिस ने पद्मपुर-श्रीकरणपुर बायपास रोड पर दबिश देकर एक आरोपी को पकड़ा।
6,200 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद-
गिरफ्तार आरोपी की पहचान हिंदुमलकोट के 6 एफ निवासी वकील के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से 6,200 प्रतिबंधित प्रेगाबलीन कैप्सूल मिले, जिन्हें अवैध रूप से सप्लाई किया जा रहा था।
टीम का साहसिक कदम-
एसपी डॉ. अमृता दुहन के निर्देशन में हेड कॉन्स्टेबल निहालचंद के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। टीम में कॉन्स्टेबल रघुवीर, राधेश्याम, मोहम्मद सलीम, मनफूल और अनिल शामिल थे। इस ऑपरेशन में कॉन्स्टेबल रघुवीर ने अहम भूमिका निभाई।
कानूनी कार्रवाई जारी-
आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 223(बी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है, ताकि नशे के इस नेटवर्क की गहन पड़ताल की जा सके।
श्रीगंगानगर के प्रेमनगर में हाई वोल्टेज लाइन के करंट से दो मजदूरों की मौत
श्रीगंगानगर न्यूज़: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब और हथियार तस्कर दबोचे गए