सीकर के नेछवा थाना क्षेत्र में एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां स्कॉर्पियो एस 11 खरीदने के नाम पर 4.01 लाख रुपए की ठगी की गई। जाजोद निवासी इमरान ने बताया कि उसने महेंद्र जाट निवासी पिपली से संपर्क किया था।
जिससे उसकी पहचान थी। महेंद्र ने इमरान को बताया कि उसका परिचित श्रीराज, जो उत्तर प्रदेश से नई स्कॉर्पियो गाड़ी सस्ती कीमत पर मंगवाता है और नागौर के एक्सिस बैंक में लोन की सुविधा भी देता है।
इमरान ने श्रीराज से बातचीत की, जिन्होंने 20 लाख रुपए में स्कॉर्पियो एस11 क्लासिक ब्लैक रंग की गाड़ी उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। श्रीराज ने पहले बुकिंग के लिए 21 हजार रुपए और बाद में गाड़ी की कीमत के तौर पर 3.80 लाख रुपए इमरान के बताए अकाउंट में भेजने को कहा। इमरान ने सभी पैसे ट्रांसफर कर दिए।
लगभग एक महीने तक श्रीराज ने इमरान को गाड़ी दिलाने का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में उसने कहा कि उसके पास कोई गाड़ी नहीं है और उसने पैसे हड़प लिए हैं।
इसके बाद इमरान ने नेछवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की छानबीन हेड कांस्टेबल बीरबल राम कर रहे हैं।
सावधान रहें, सतर्क रहें, ठगी के जाल से बचाव के लिए जरूरी बातें-
आजकल ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, खासकर ऑनलाइन और फोन के जरिए। कभी भी बिना पूरी जांच-पड़ताल के बड़ी रकम किसी को न भेजें।
अगर कोई भारी छूट या आसान लोन की बात करता है तो पहले उसकी पूरी जांच करें। ऐसे झांसे में न आएं। किसी भी संदिग्ध घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को या संबंधित अधिकारियों को दें।
सीकर में विदेश भेजने के नाम पर 7.5 लाख की ठगी, युवाओं को थमाए फर्जी टिकट
सीकर में पिक्चर ट्यूब से करोड़ों दिलाने का लालच देकर 11 लाख की ठगी



 
                                    