Tuesday, September 16, 2025
Homeराजस्थानसीकर न्यूज़: खाटूश्यामजी मंदिर में जन्माष्टमी पर भक्तों का उत्साह, बाबा श्याम...

सीकर न्यूज़: खाटूश्यामजी मंदिर में जन्माष्टमी पर भक्तों का उत्साह, बाबा श्याम का अनोखा फूलों से श्रृंगार

सीकर न्यूज़: विश्व प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही मंदिर परिसर और आसपास की गलियों में देशभर से आए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

बाबा श्याम का अनोखा फूलों से श्रृंगार-

इस बार बाबा श्याम का श्रृंगार वृंदावन से लाए गए विशेष फूलों से किया गया है। फूलों की मनमोहक खुशबू और रंगों ने मंदिर की शोभा को और बढ़ा दिया। भक्तों ने इस अद्भुत श्रृंगार के दर्शन किए और भक्ति में लीन हो गए।

  अनोखे फूलों में सजे बाबा श्याम

पंचामृत और माखन-मिश्री का भोग-

श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि रात 10 बजे जन्माष्टमी के अवसर पर बाबा श्याम को पंचामृत, माखन-मिश्री और मावे का भोग लगाया जाएगा। इसके बाद श्रद्धालुओं में धनिया की पंजीरी, पंचामृत और माखन-मिश्री का प्रसाद वितरित किया जाएगा।

भजन संध्या और महाआरती-

रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के समय शंखनाद और घंटियों की गूंज के बीच भव्य महाआरती का आयोजन होगा। इस दौरान प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल और अन्य कलाकार भजन संध्या में प्रस्तुतियां देंगे। इसके बाद खाटूधाम का आकाश रंग-बिरंगी आतिशबाजी से जगमगा उठेगा।

प्रसाद वितरण और आस्था का प्रतीक-

मानवेंद्र चौहान ने बताया कि इस बार भी खाटू क्षेत्र के 60-70 मंदिरों में पंचामृत, पंजीरी और मिठाइयों का प्रसाद भेजा जाएगा। यह परंपरा भक्तों के बीच आस्था और एकता का प्रतीक है।

सुरक्षा और दर्शन व्यवस्था-

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर प्रशासन ने वीडियो दर्शन और VIP/VVIP दर्शन पर रोक लगा दी है। केवल प्रत्यक्ष दर्शन की अनुमति दी गई है, साथ ही सरकारी प्रोटोकॉल सूची में शामिल व्यक्तियों को निर्धारित व्यवस्था के तहत दर्शन की अनुमति है। सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल और प्रशासनिक अमला तैनात किया गया है।

भक्तों से अपील-

मंदिर प्रशासन ने भक्तों से धैर्य और अनुशासन बनाए रखने की अपील की है। अनुमान है कि जन्माष्टमी के अवसर पर 2 लाख से अधिक श्रद्धालु खाटूश्यामजी मंदिर पहुंचेगे।

सीकर न्यूज़: खाटूश्यामजी रेल लाइन पर टकराव, ग्रामीणों का विरोध, सुंदरपुरा में स्टेशन बनाने की मांग

सीकर में खाटूश्यामजी मंदिर से लौटते वक्त दो भक्तों को गाड़ी ने मारी टक्कर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!