Tuesday, September 16, 2025
Homeराजनीतिसीकर न्यूज: गोविंद सिंह डोटासरा का मास्टर प्लान 2041 पर तगड़ा प्रहार,...

सीकर न्यूज: गोविंद सिंह डोटासरा का मास्टर प्लान 2041 पर तगड़ा प्रहार, 16 अगस्त को सीकर बंद का एलान

मास्टर प्लान 2041 पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर कसा तंज।

सीकर न्यूज: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि उन पर नौकरी दिलाने, पेपर लीक समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं, लेकिन उन्होंने जीवन में कभी बेईमानी नहीं की। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि एक भी आरोप साबित हुआ तो वे राजनीति छोड़ देंगे।

मास्टर प्लान 2041 पर विरोध तेज, 16 अगस्त को सीकर बंद-

डोटासरा ने मास्टर प्लान 2041 के विरोध में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए 16 अगस्त को सीकर बंद रखने का फैसला सर्वसम्मति से किया गया बताया। उन्होंने सवाल उठाया कि जब 2031 का मास्टर प्लान लागू है, तो 2041 की क्या आवश्यकता है।

भ्रष्टाचार और माफियाओं पर कड़ी नसीहत-

डोटासरा ने कहा कि चाहे पेपर माफिया हो या भूमाफिया, जो भी बेईमानी करता है उसे जेल भेजा जाना चाहिए। उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक तमाशा करने से कुछ हासिल नहीं होगा।

सांसद अमराराम का बयान- हजारों आपत्तियां, मास्टर प्लान लागू नहीं होगा-

सभा में सीकर सांसद अमराराम ने बताया कि नगर परिषद में मास्टर प्लान के खिलाफ लगभग 6,000 आपत्तियां दर्ज हो चुकी हैं और किसी भी हालत में इसे लागू नहीं किया जाएगा।

विधायक पारीक का संदेश- जनता की ताकत से ही सरकार बनती है-

सीकर विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा कि मंत्री आते-जाते रहते हैं, लेकिन जनता यहीं रहती है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को जनता की आवाज़ को समझते हुए काम करना चाहिए।

मास्टर प्लान विवाद पर सवाल- जवाब-

डोटासरा ने विधानसभा में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा से पूछा था कि जब संभाग का दर्जा समाप्त हो गया है तो मास्टर प्लान क्यों लागू किया जा रहा है।

मंत्री ने स्वीकार किया कि इस योजना पर कई शिकायतें राजनेताओं और भूमाफियाओं के गठजोड़ से जुड़ी हैं।

सीकर न्यूज़: राजनीति में पानी पर तकरार, राठौड़ बोले- डोटासरा को सुर्खियों में रहना पसंद

सीकर में डोटासरा बोले- मेरा रवैया कोई और तय नहीं करेगा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!