सीकर: राजस्थान की चर्चित 2021 SI भर्ती परीक्षा मामले में एक और नया मोड़ आ गया है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के PSO हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव की गिरफ्तारी के बाद सीकर पुलिस में पदस्थ सब इंस्पेक्टर रविंद्र सैनी फरार हो गया। उसका मोबाइल भी बंद है और SOG की टीमें लगातार उसकी तलाश कर रही हैं।
पेपर खरीद-फरोख्त की कड़ी से जुड़ा नाम
SOG ने 6 अगस्त को झुंझुनू निवासी SI रविंद्र सैनी को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था। नोटिस मिलने के बाद सैनी ने सीकर पुलिस लाइन से रवानगी ली और फिर लापता हो गया। बताया जाता है कि गिरफ्तारी से पहले ही राजकुमार यादव ने रविंद्र को फरार होने की सलाह दी थी।
नोटिस के बाद हुआ लापता, फोन भी बंद
जांच में सामने आया कि राजकुमार यादव ने अपने बेटे भरत के लिए परीक्षा का पेपर कुंदन कुमार से खरीदा था जिसे बाद में रविंद्र के पिता ने भी उससे खरीदा। यही पेपर सतेंद्र नामक आरोपी को भी बेचा गया था। सतेंद्र की गिरफ्तारी के बाद ही राजकुमार यादव का नाम सामने आया था।
SOG अब फरार SI की लोकेशन ट्रेस करने के लिए अलग-अलग जगह दबिश दे रही है। सीकर एसपी प्रवीण नायक नुनावत के अनुसार, रविंद्र सैनी ने शुक्रवार को रवानगी करवाई थी लेकिन अब तक पूछताछ के लिए SOG मुख्यालय नहीं पहुंचा।
गौरतलब है कि 2021 भर्ती में चयनित कुल 13 SI को सीकर पुलिस लाइन में रखा गया था जिन्हें अभी तक किसी थाने में नियमित पोस्टिंग नहीं दी गई है।
कोटा: राखी बांधकर गांव से लौटा इकलौता बेटा, पढ़ाई पर फोकस की सलाह के बाद दी जान
अलवर न्यूज: अरावली विहार में नाबालिग को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला, एसआई समेत चार घायल
जोधपुर में आटा-साटा विवाद के बीच ससुराल वालो पर फायरिंग, सास घायल