सीकर में मास्टर प्लान 2041 के विरोध को लेकर रविवार को कृषि उपज मंडी में बड़ी सभा आयोजित हुई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि 16 अगस्त को शहर बंद रखा जाएगा। हालांकि, बाद में तारीख बदलकर 20 अगस्त कर दी गई है।
जन्माष्टमी के कारण हुआ बदलाव-
संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, संरक्षक गणेश बैरवाल और सूरजभान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 16 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व होने के चलते मार्केट में भारी भीड़ की संभावना है। कई व्यापार मंडल ने सुझाव दिया कि इस दिन बंद रखना उचित नहीं होगा।
5000 से अधिक आपत्तियां दर्ज-
नेताओं ने बताया कि मास्टर प्लान 2041 के विरोध में अब तक 5 हजार से ज्यादा आपत्तियां दर्ज हो चुकी हैं। इसी मुद्दे पर रविवार को समिति के बैनर तले सभा हुई, जिसमें बंद का फैसला लिया गया था।
अब 20 अगस्त को रहेगा शहर बंद-
व्यापारियों के सुझाव को ध्यान में रखते हुए संघर्ष समिति ने अंतिम निर्णय लिया है कि 20 अगस्त को सीकर बंद रहेगा। इस दिन सभी बाजार और प्रतिष्ठान विरोध स्वरूप बंद रहेंगे।
सीकर न्यूज: गोविंद सिंह डोटासरा का मास्टर प्लान 2041 पर तगड़ा प्रहार, 16 अगस्त को सीकर बंद का एलान
सीकर न्यूज: घुटने में चोट, लेकिन हौसला बुलंद – ज्योति ने रचा इतिहास