सीकर: जिले में कांग्रेस ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ और भाजपा की नीतियों के विरोध में कैंडल मार्च आयोजित किया। यह मार्च जाट बाजार से शुरू होकर कल्याण सर्किल तक गया, जहां महिलाओं और कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए।
महिलाओं ने उठाए ‘वोट चोरी’ और ‘बीजेपी मुर्दाबाद’ के नारे
मार्च के दौरान उपस्थित महिलाओं और कांग्रेस नेताओं ने ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ और ‘बीजेपी मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला ने इस अवसर पर कहा कि SIR प्रक्रिया के माध्यम से बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत से विशेष रूप से दलित, आदिवासी, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग के मताधिकार को नुकसान पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र पर सीधे हमला है।
सीकर में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, SIR प्रक्रिया पर जताया विरोध
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 7 अगस्त को संसद में इसी मुद्दे को उठाते हुए बीजेपी की सत्ता पाने की रणनीति का खुलासा किया था। सुनीता गठाला ने आरोप लगाया कि बीजेपी केवल वोट चोरी के दम पर सत्ता में बनी हुई है।
मार्च में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ता, जिनमें अंकित पारीक भी शामिल थे ने कहा कि मतदाता सूची से नाम हटाने की प्रक्रिया संविधान विरोधी है और इसे तुरंत रोका जाना चाहिए। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष कार्यवाही करने और वोट चोरी की संभावित साजिश को रोकने की मांग की।
मार्च में मौजूद महिलाओं ने एकजुटता दिखाते हुए कहा कि वे अपने मताधिकार की रक्षा के लिए हर मंच पर संघर्ष करेंगी और लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवाज उठाएंगी।
राजस्थान भर्ती परीक्षाओं में संदिग्धों की इनर वियर उतारकर होगी जांच, जानें भर्ती परीक्षा के नए नियम
राजस्थान: डीआरडीओ गेस्ट हाउस मैनेजर गिरफ्तार, पाकिस्तानी कर्नल से करता था बात
बीकानेर: मां को बंद किया, नाबालिग बेटी का 50 साल के शख्स से जबरन निकाह
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]