Wednesday, September 24, 2025
Homeक्राइमसीकर में छोटे भाई ने बड़े भाई को पीट-पीटकर मार डाला, खेत...

सीकर में छोटे भाई ने बड़े भाई को पीट-पीटकर मार डाला, खेत बना खून से सना मैदान

सीकर जिले के जीणमाता थाना क्षेत्र के इंद्रपुरा गांव में पारिवारिक विवाद ने एक बार फिर हिंसक मोड़ ले लिया। जमीन के पुराने विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच हुए झगड़े ने 50 वर्षीय बनवारीलाल सैनी की जान ले ली।

यह घटना बुधवार सुबह उस समय हुई जब बनवारीलाल खेत पर ट्यूबवेल चालू करने गया था।

दरअसल, इंद्रपुरा निवासी बनवारीलाल सैनी सुबह-सुबह अपने खेत पर ट्यूबवेल चालू करने गए थे। तभी वहां उनका छोटा भाई चतुर्भुज सैनी भी पहुंच गया। पहले से चल रही रंजिश के चलते दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। इसी दौरान चतुर्भुज ने बनवारीलाल पर लाठियों और अन्य हथियार से हमला कर दिया।

बनवारीलाल की चीख-पुकार सुनकर पास ही स्थित उनके घर से परिजन मौके पर पहुंचे और घायलावस्था में उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया।

बताया जा रहा है कि बनवारीलाल और चतुर्भुज के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। पूर्व में भी दोनों परिवारों के बीच कहासुनी हो चुकी थी, लेकिन बुधवार को मामला हिंसक हो गया।

जीणमाता थाना प्रभारी दिलीपसिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र विमल की शिकायत पर चतुर्भुज सैनी, उसकी पत्नी और बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

झुंझुनूं के गांव में 25 कुत्तों की बेरहमी से हत्या, केस दर्ज

अलवर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 साल से फरार हत्या और चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!