सीकर न्यूज: उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत में कार्यरत श्रमिक की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों व स्थानीय समाज के लोगों ने एसके अस्पताल में विरोध स्वरूप धरना शुरू कर दिया,जो रविवार को भी जारी रहा।
प्रदर्शनकारियों ने भवन स्वामी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
निर्माणाधीन इमारत से गिरकर मजदूर की दर्दनाक मौत
जानकारी के अनुसार, झुंझुनू जिले के खिरोड़ गांव निवासी भैरोसिंह शेखावत, जो प्रतिदिन सीकर स्थित आरटीओ ऑफिस के समीप नारायण विहार फेज-2 में निर्माणाधीन भवन में मजदूरी करने आता था शनिवार दोपहर कार्य के दौरान चौथी मंजिल से असंतुलित होकर नीचे गिर गया।
परिजनों और समाजजनों का अस्पताल में धरना प्रदर्शन
साथियोंद्वाराउसे तुरंत एसके अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि निर्माणाधीन इमारत की कोई स्वीकृति नहीं थी और श्रमिकों को सुरक्षा उपकरणों के बिना ऊंचाई पर काम करवाया जा रहा था।
राजपूत सभा के महामंत्री गजेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि भवन मालिक सतपाल द्वारा बिना लाइसेंसधारी ठेकेदार के माध्यम से काम करवाया जा रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि भैरोसिंह ने ऊंचाई पर चढ़ने से इनकार किया था इसके बावजूद उसे मजबूर किया गया।
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि भवन मालिक पर गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाए और मृतक के परिवार को न्याय व आर्थिक सहायता दी जाए।
सीकर में ड्रग तस्करी का पर्दाफाश, गोकुलपुरा पुलिस ने पकड़ा मुख्य आरोपी
सीकर न्यूज: फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले युवक ने की आत्महत्या
सीकर न्यूज: मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का बड़ा बयान – राजनीति सेवा नहीं, अब धंधा बन गई है