Wednesday, September 17, 2025
Homeराजस्थानसीकर में रैवासा धाम पर श्री सियपिय मिलन समारोह का शुभारंभ, संत-महंतों...

सीकर में रैवासा धाम पर श्री सियपिय मिलन समारोह का शुभारंभ, संत-महंतों का जमावड़ा

12 से 18 अगस्त तक कथा, भजन संध्या, रासलीला और संत-महंतों के प्रवचनों से गूंजेगा रैवासा धाम ।

सीकर के रैवासा धाम में स्थित श्री जानकीनाथ बड़ा मंदिर में आज से ‘श्री सियपिय मिलन समारोह’ की शुरुआत हो गई है। 12 से 18 अगस्त तक चलने वाले इस भव्य धार्मिक आयोजन में देशभर के संत-महंत, कथावाचक और हज़ारों श्रद्धालु जुटेंगे।

पं. इंद्रेश उपाध्याय करेंगे कथा वाचन-

समारोह में प्रतिदिन सुबह से कथा वाचन का आयोजन होगा, जिसमें प्रसिद्ध कथावाचक पं. इंद्रेश उपाध्याय श्रद्धालुओं को श्रीराम कथा सुनाएंगे। वे धाम पहुंच चुके हैं और आज से कथा की शुरुआत करेंगे।

   कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय जी

देशभर के संत-महंत और विशेष अतिथि शामिल होंगे-

इस आयोजन में योगगुरु बाबा रामदेव, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, श्रीगुरु शरणानंद जी महाराज, जगद्गुरु रामानंदाचार्य समेत कई प्रतिष्ठित संत-महंत शामिल होंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत भी समारोह में पधारेंगे।

वे स्वामी राघवाचार्य की 3 फीट ऊंची संगमरमर प्रतिमा का अनावरण करेंगे, साथ ही नव-निर्मित गुरुकुल भवन का लोकार्पण और भामाशाह सीताराम शर्मा की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।

भजन संध्या, रासलीला और हरिनाम संकीर्तन-

प्रत्येक शाम 7 से 10 बजे तक भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें सस्वर पाठ, अखंड हरिनाम संकीर्तन, रासलीला और चित्र विचित्र जी की भजन प्रस्तुति रहेगी।

विशाल प्रसाद वितरण-

प्रतिदिन 5 हजार श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है। जबकि समापन दिवस पर 20 हजार श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।

वीआईपी उपस्थिति और तैयारियां-

केंद्रीय व राज्य मंत्रियों, मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में आने की संभावना है। समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी पहले ही धाम पहुंच चुके हैं।

सीकर न्यूज़: खाटूश्यामजी रेल लाइन पर टकराव, ग्रामीणों का विरोध, सुंदरपुरा में स्टेशन बनाने की मांग

सीकर बंद की नई तारीख तय, मास्टर प्लान 2041 के विरोध में 20 अगस्त को थमेगा बाजार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!