सीकर: जिले में विदेश में रोजगार दिलाने का झांसा देकर ठगी का एक नया मामला सामने आया है। एक एजेंट ने न्यूजीलैंड और टर्की में उच्च पदों पर नौकरी का प्रलोभन देकर छह युवकों से 7.50 लाख रुपये ऐंठ लिए। दिल्ली एयरपोर्ट पर टिकट कैंसिल मिलने के बाद पीड़ितों को ठगी का अहसास हुआ।
विदेश में नौकरी का सपना, एजेंट ने दिखाया सुनहरा भविष्य
सीकर के कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 निवासी मोहम्मद आसिफ ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सबलपुरा निवासी एजेंट शब्बीर खान ने विदेश भेजने का वादा कर उनसे और उनके पांच साथियों आमिर, इरफान, आदिल, शोयब और जुबेर से पासपोर्ट के साथ-साथ कुल 7.50 लाख रुपये वसूल लिए।
एजेंट ने सभी युवकों के मेडिकल टेस्ट और एक एग्रीमेंट भी करवाया था। उसके बाद न्यूजीलैंड और टर्की की कंपनियों में नौकरी, वीजा और टिकट का आश्वासन देते हुए कहा कि सबकी यात्रा अलग-अलग ग्रुप में तय की गई है। इसी क्रम में सबसे पहले आदिल को 14 दिसंबर को दिल्ली एयरपोर्ट भेजा गया।
एजेंट गायब, मोबाइल बंद, फिर टालमटोल में काटा समय
लेकिन एयरपोर्ट पहुंचने पर आदिल को पता चला कि उसका टिकट पहले ही रद्द किया जा चुका है। जब उसने एजेंट को कॉल किया, तो वह फोन उठाने से बचता रहा। बाद में जब अन्य युवकों ने भी अपनी टिकट ऑनलाइन चेक की, तो वे भी कैंसिल पाई गईं।
एजेंट से संपर्क नहीं होने पर सभी पीड़ित युवक शब्बीर के घर पहुंचे, लेकिन उसके परिजनों ने बताया कि वह बाहर गया हुआ है। कई दिन बाद जब एजेंट मिला, तो उसने माफी मांगते हुए एक महीने में पैसे लौटाने का वादा किया। लेकिन अब तक किसी को कोई रकम वापस नहीं मिली।
आखिरकार युवकों ने पुलिस का सहारा लिया। कोतवाली थाना पुलिस ने शब्बीर खान के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव को सौंपी गई है।
सीकर न्यूज: घुटने में चोट, लेकिन हौसला बुलंद – ज्योति ने रचा इतिहास
जयपुर में वीडियो कॉल से बढ़ी नजदीकियां, ऑफिस में बुलाकर विवाहिता से किया रेप