अलवर के सदर थाना क्षेत्र में स्थित ओल्ड शालीमार आवासीय योजना में बुधवार को एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई। अज्ञात चोरों ने D-ब्लॉक स्थित एक फ्लैट का ताला तोड़कर घर के भीतर घुसकर करीब 10 लाख रुपए के जेवरात और ढाई लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
सात दिन से घर में ताला, मामा के निधन पर गए थे फ्लैट मालिक-
फ्लैट मालिक संजय यादव ने बताया कि वे नौगांवा में क्रेशर संचालित करते हैं और पिछले सात दिनों से मामा के निधन के चलते शाहपुरा के डेहरा गांव गए हुए थे। बुधवार दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे जब वे वापस लौटे, तो मेन गेट की कुंडी टूटी हुई मिली। अंदर जाकर देखा तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखा सारा कीमती सामान गायब था।
दूसरे फ्लैट को भी बनाया निशाना, पर असफल रहे चोर-
चोरों ने पास ही स्थित एक और फ्लैट में भी घुसने की कोशिश की, लेकिन वे वहां सफल नहीं हो सके। इसका अंदाजा उस फ्लैट की तोड़ने की कोशिश की गई कुंडी से लगाया गया है।
पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे-
सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और FSL टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए। अब पुलिस क्षेत्र के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज की जांच में जुटी है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। चोरी की इस घटना के बाद क्षेत्र के निवासियों में भय का माहौल है। लोगों ने रात के समय गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
अलवर : लक्ज़री बस का झांसा देकर 30 लाख की ठगी
अलवर के थानागाजी में संघ की सौगात, हर घर में नींबू उगाने का संकल्प